18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची नगर निगम ने पूजा-पंडालों के आसपास लगायें 350 कर्मी, सुबह तीन बजे से होगा सफाई अभियान शुरू

रांची नगर निगम ने शहर के दुर्गापूजा पंडालों के लिए 350 डेडीकेटेड सफाईकर्मियों की प्रतिनियुक्त की है. ये कर्मी अपने-अपने चिह्नित पूजा पंडाल के लिए रवाना होंगे. तीन बजे से सभी पूजा पंडालों के आसपास विशेष सफाई अभियान शुरू हो जायेगा.

Durga Puja 2022: दुर्गापूजा के मद्देनजर रांची नगर निगम ने शहर के दुर्गापूजा पंडालों के लिए 350 डेडीकेटेड सफाईकर्मियों की प्रतिनियुक्त की है. ये कर्मी रातभर नगर निगम भवन में रहेंगे. यहीं इनके भोजन का भी इंतजाम किया जायेगा. इसके बाद सभी कर्मी अपने-अपने चिह्नित पूजा पंडाल के लिए रवाना होंगे. तीन बजे से सभी पूजा पंडालों के आसपास विशेष सफाई अभियान शुरू हो जायेगा. सुबह 6:00 बजे तक पूजा पंडालों के आसपास सफाई का काम पूरा करने के बाद ब्लीचिंग पाउडर और चूना का छिड़काव किया जायेगा.

Also Read: रांची के कांके ग्रिड को मिला हटिया का सहारा, 24 घंटे की जायेगी पावर सबस्टेशनों की निगरानी
185 ट्रैक्टर डस्ट गिराया गया

दुर्गापूजा के दौरान बारिश की संभावना को देखते हुए रांची नगर निगम की ओर से विभिन्न पूजा पंडालों के आसपास अब तक 185 ट्रैक्टर डस्ट गिराया जा चुका है. नगर निगम ने पूजा समितियों से अपील की है कि अगर इसके बाद भी किसी पूजा समिति को डस्ट की जरूरत है, तो वे निगम से संपर्क कर सकते हैं.

Also Read: Durga Puja 2022: रांची में दुर्गापूजा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, मेले में तैनात रहेगी मेडिकल टीम
24 घंटे काम करेगा नगर निगम का कंट्रोल रूम

दुर्गापूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए रांची नगर निगम का कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा. शहरवासी निगम के हेल्पलाइन नंबर 06512200025 या 9431104429 नंबर पर पेयजल, सफाई, जलजमाव व स्ट्रीट लाइट को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर नगर निगम संबंधित समस्या का निबटारा करेगा. नगर आयुक्त ने शिकायतों के जल्द निबटारे को लेकर स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें