कॉसमॉस यूथ क्लब काली पूजा परिसर में सजी संगीत की महफिल रांची. कॉसमॉस यूथ क्लब काली पूजा परिसर में रविवार को संगीत की महफिल सजी. हार्मोनी म्यूजिकल ग्रुप ने ऑर्केस्ट्रा पेश किया. कोलकाता, जमशेदपुर और ओडिशा के कलाकारों ने 90 के दशक के गानों के साथ सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत की. म्यूजिकल ग्रुप ने बुबु दत्ता की अध्यक्षता में डिस्को किंग बप्पी लाहिड़ी को श्रद्धांजलि देते हुए गाने की शुरुआत की. याद आ रहा है तेरा प्यार…. का तार छेड़ते ही श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से गाने का इस्तेकबाल किया. म्यूजिकल ग्रुप के साथियों ने आरडी बर्मन के गाने भी पेश किये. जैसे-जैसे शाम ढलती गयी, गाने का कलेवर बदलता गया. 90 के दशक के बाद बाॅलीवुड के लेटेस्ट सांग की प्रस्तुति दी गयी. कलाकारों ने केसरिया तेरा इश्क है पिया… समेत दर्जनों हिंदी व बांग्ला गानों से श्रोताओं का देर रात तक जमकर झुमाया. इस अवसर पर क्लब के संरक्षक सुप्रियो भट्टाचार्य, अध्यक्ष कौशिक चक्रवर्ती, उपाध्यक्ष शैलेश विश्वास और कोषाध्यक्ष अमित कुमार उपस्थित थे. अध्यक्ष कौशिक चक्रवर्ती ने चार दिवसीय काली पूजा के आयोजन को सफल बनाने के लिए श्रद्धालुओं को धन्यवाद किया. साथ ही श्रद्धालुओं से चार नवंबर को शाम चार बजे निकलनेवाली विसर्जन शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है