रांची : रांची के नगड़ी टोल प्लाजा दुर्घटना मामले में झारखंड एनएचएआई के क्षेत्रीय पदाधिकारी एनएल योतकर ने जांच के निर्देश दिये हैं. वहीं प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी है. दूसरी तरफ इस घटना की जांच के लिए डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है.
एनएचएआई के क्षेत्रीय पदाधिकारी बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई
झारखंड एनएचएआई द्वारा जारी जांच में यह देखा जा रहा है कि यह घटना किस परिस्थिति में हुई है और टोल प्लाजा के हाइमास्ट लाइट का पोल कैसे गिरा? निर्माण में खराब गुणवत्ता की दृष्टि से भी जांच की जा रही है. क्षेत्रीय पदाधिकारी ने बताया कि पूरी घटना की जांच के बाद उन्हें रिपोर्ट सौंपी जायेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस मामले में दोषियों पर भी सख्त कार्रवाई होगी.
रांची डीसी ने भी जांच कमेटी को अविलंब रिपोर्ट सौंपने को कहा
दूसरी तरफ उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने भी घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (पथ निर्माण विभाग), कार्यपालक अभियंता (विद्युत प्रमंडल, पश्चिमी, रांची) और इटकी के अंचल अधिकारी को शामिल किया गया है. उपायुक्त ने कमेटी को घटनास्थल पर जाकर स्थलीय जांच करते हुए अविलंब जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
मंगलवार को गिर गया था नगड़ी के पतराचौली टोल प्लाजा के पास हाइमास्ट लाइट
गौरतलब है कि नगड़ी थाना क्षेत्र में रांची-गुमला मुख्य मार्ग(एनएच-23) पर पतराचौली टोल प्लाजा के पास मंगलवार दोपहर को हाइमास्ट लाइट का पोल यात्रियों से भरे एक ऑटो पर गिर गया. इस हादसे में ऑटो में सवार दो यात्रियों की मौत हो गयी. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद ग्रामीणों ने दोषियों की कार्रवाई के लिए एनएच जाम कर दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने एनएचएआइ की प्रोजेक्ट डायरेक्टर को जमकर फटकार लगायी.