कोएंबटूर में आयोजित ‘38वीं राष्ट्रीय सब जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप’ में झारखंड की आशा किरण बारला ने नये नेशनल रिकॉर्ड के साथ 800 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता है. आशा ने 2:04:12 मिनट में यह रेस पूरी की. आशा को इस प्रतियोगिता के अंडर-20 में बेस्ट एथलीट का अवार्ड मिला है. वहीं, रांची के साकेत मिंज ने 300 मीटर में नये रिकॉर्ड 34.72 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीता.
इस प्रतियोगिता में झारखंड के एथलीटों ने चार स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक जीता है. जैवलिन थ्रो में जामताड़ा की सविता मुर्मू ने, रांची साई के विशाल कुमार ने बालक अंडर-20 ट्रिपल जंप में स्वर्ण पदक जीता. वहीं, बालिका अंडर-14 के 60 मीटर इवेंट में पू सिंहभूम की ममता मेरी मुर्मू, बोकारो के रोशन ने 10 किमी रेस वॉक में, पू सिंहभूम के हिमांशु में लॉग जंप में और गुमला के ट्राइथलन में अनीत उरांव ने रजत पदक जीता. इनके अलावा अनीत उरांव ने अंडर-14 के 60 मीटर में, हजारीबाग की प्रीति लकड़ा ने ट्रिपल जंप में व गुमला के अनुज बाखला ने 600 मीटर में कांस्य पदक जीता.
Also Read: Jharkhand : नेशनल एथलीट आशा किरण बारला ने 800 मीटर रेस में जीता गोल्ड, ट्रैक पर दौड़ते टीवी पर देखे परिजन
आशा किरण बारला ने 2022 जनवरी में साउथ एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था. इसके बाद रांची लौटने पर इस खिलाड़ी को सम्मान स्वरूप केवल एक लाख रूपये मिले, जबकि इस गेम्स के लिये तीन लाख रूपये मिलने थे. इसके पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने के बाद पिछले तीन वर्ष में एक बार भी कैश अवार्ड नहीं दिया गया और स्कॉलरशिप भी. जबकि आशा लगातार तीन साल से दोनों के लिये आवेदन दे रही है.