22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: रांची में तीन केंद्रों पर राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 11 फरवरी को, धारा-144 लागू

राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMS) 11 फरवरी को होगी. रांची में तीन केंद्रों पर सुबह 11 बजे से परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसे लेकर 200 मीटर की परिधि में धारा-144 लागू की गयी है.

रांची: झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक बोर्ड) रांची द्वारा राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMS) 11 फरवरी (रविवार) को ली जाएगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रांची में सुबह 11 बजे से 02 बजे तक तीन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसे लेकर 11 फरवरी की सुबह 10 बजे से 03 बजे तक 200 मीटर की परिधि में धारा-144 लागू की गयी है. इन परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा का आयोजन कराने एवं विधि-व्यवस्था को लेकर रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. रांची के एलईबीबी उच्च विद्यालय, बालकृष्णा +2 उच्च विद्यालय एवं मारवाड़ी +2 उच्च विद्यालय में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा-144 लागू

परीक्षा को लेकर रांची के सदर अनुमंडल दंडाधिकारी धारा-144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गई है. यह निषेधाज्ञा 11 फरवरी की सुबह 10 बजे से 03 बजे तक प्रभावी रहेगी.

1- पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होने (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों एवं सरकारी कार्यक्रम एवं शव यात्रा को छोड़कर) पर रोक है.

2- किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग नहीं करना है.

3- किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, जैसे-बंदूक, राइफल, रिवॉल्वर, बम, बारूद आदि लेकर चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर) प्रतिबंधित है.

4- किसी प्रकार का हरवे हथियार जैसे-लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा-भाला आदि लेकर चलने (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर) पर रोक है.

5- किसी प्रकार की बैठक या आमसभा का आयोजन नहीं कर सकते हैं.

Also Read: झारखंड: रांची के 53 केंद्रों पर जैक बोर्ड मैट्रिक-इंटर की हुई परीक्षा, परीक्षार्थी बोले, आसान थे सवाल

रांची में इन तीन परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा

1- एलईबीबी उच्च विद्यालय, रांची.

2- बालकृष्णा +2 उच्च विद्यालय, रांची.

3- मारवाड़ी +2 उच्च विद्यालय, रांची.

Also Read: झारखंड में आज से 1978 केंद्रों पर जैक बोर्ड मैट्रिक-इंटर की परीक्षा, 7.66 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें