20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Naxal News: झारखंड के सारंडा जंगल से पांच किलो का आईईडी बम बरामद, आईजी एवी होमकर बोले-नक्सली बंद को लेकर पुलिस मुस्तैद

Naxal News: झारखंड के सारंडा जंगल से पांच किलो का आईईडी बम बरामद किया गया है. आईजी (अभियान) एवी होमकर ने कहा कि नक्सली बंद को विफल करने को लेकर पुलिस मुस्तैद है.

Naxal News: रांची-झारखंड में भाकपा माओवादी द्वारा शहीदी सप्ताह मनाया जा रहा है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा के जंगल से सुरक्षा बलों ने पांच किलोग्राम का आईईडी बम बरामद किया है. पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से इसे नक्सलियों ने लगाया था. आईजी (अभियान) एवी होमकर ने कहा कि झारखंड पुलिस शहीदी सप्ताह के तहत नक्सली बंद को विफल करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है. चाईबासा के टोंटो थानान्तर्गत तुम्बाहाटा क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की साजिश नाकाम कर दी है.

शहीदी सप्ताह मना रहे भाकपा माओवादी

आईजी (अभियान) एवी होमकर ने कहा कि झारखंड के पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के नेतृत्व में संयुक्त सुरक्षा बलों द्वारा नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई की जा रही है. संयुक्त सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव के कारण अब नक्सली संगठन कुछ भागों में सिमट कर रह गए हैं. भाकपा माओवादी द्वारा कामरेड चारु मजूमदार एवं कन्हाई चटर्जी के शहादत दिवस के अवसर पर 28 जुलाई से 3 अगस्त 2024 तक शहीदी सप्ताह मनाए जाने की खबर मिली है. नक्सलियों द्वारा पोस्टर एवं पम्पलेट के माध्यम से दहशत फैलाने का प्रयास किया गया है. इस अवधि में नक्सलियों द्वारा सरकारी संपत्ति, सड़क एवं रेल संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा सकता है.

सुरक्षा के लिए की गयी है सुरक्षा बलों की तैनाती

झारखंड में नक्सली अब सिमट कर कुछ इलाकों में रह गए हैं. इनमें चाईबासा के सारंडा, कोल्हान, सरायकेला, लातेहार, चतरा, गया बॉर्डर एवं गिरिडीह जिले के पारसनाथ में संयुक्त सुरक्षा बलों द्वारा लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. जनमानस की सुरक्षा, सरकारी संपत्ति की सुरक्षा, ट्रांसपोर्ट एवं ग्रामीणों के बीच सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा पर्याप्त संख्या में संयुक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है.

नक्सली बंद को पुलिस कर चुकी है विफल

25 जुलाई को हार्डकोर नक्सली विवेक की पत्नी जया उर्फ चिंता, सैट सदस्य की गिरफ्तारी के बाद नक्सलियों द्वारा बंद बुलाया गया था. इसे सुरक्षा बलों द्वारा विफल कर दिया गया. हाल के दिनों में पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण कई दुर्दांत नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है या पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं. सभी नक्सलियों से झारखंड पुलिस की ओर से आग्रह किया गया है कि वे पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में वापस लौट आएं.

Also Read: Jharkhand Naxal News: झारखंड में नक्सलियों की साजिश नाकाम, दो किलोग्राम का आईईडी बम जंगल से बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें