14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News : नक्सली नीरज व रंथू उरांव से होगी पूछताछ

एनआइए की जांच में नक्सलियों के हथियार बरामदगी केस में दोनों नक्सलियों की संलिप्तता की बात आयी सामने

रांची. लोहरदगा जिला के पेशरार थाना क्षेत्र में नक्सलियों के हथियार बरामदगी केस में एनआइए नक्सली नीरज सिंह खेरवार से पूछताछ करेगी. वह पलामू जिला के पांकी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वर्तमान में वह हजारीबाग ओपन जेल में बंद है. संगठन में वह पूर्व में जोनल कमेटी मेंबर के पद पर था. एनआइए ने उसे केस में तीन दिसंबर को रिमांड किया था. एनआइए को जांच के दौरान नीरज सिंह की भूमिका पर साक्ष्य मिले हैं. इस केस में एनआइए अब नीरज सिंह खेरवार से घटना में शामिल उसके सहयोगियों और घटना को अंजाम देने वाले अन्य नक्सलियों के बारे में जानकारी एकत्र करना चाहती है. एनआइए उसे पूछताछ के लिए 29 दिसंबर से लेकर दो जनवरी 2025 तक के लिए रिमांड पर लेगी.

होटवार जेल में बंद है रंथू उरांव

वहीं इस केस में एनआइए होटवार जेल में बंद नक्सली रंथू उरांव से भी पूछताछ करेगी. वह गुमला जिला के अप्पर कुल्ही का रहने वाला है. गुमला पुलिस ने उसे दो अक्तूबर 2024 को गिरफ्तार किया था. संगठन में उसका पद सब जोनल कमेटी मेंबर का था. पेशरार थाना क्षेत्र से हथियार बरामदगी के केस में एनआइए की जांच के दौरान उसकी भूमिका सामने आयी है. इसलिए एनआइए उक्त केस में उससे भी घटना को अंजाम देने में सहयोग करने वाले और घटना को अंजाम देने वाले सहयोगियों के बारे में पूछताछ करेगी. एनआइए पूछताछ के लिए उसे 29 दिसंबर से दो जनवरी तक रिमांड पर लेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें