रांची. राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में ताकत लगायेंगे. एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. पार्टी ने हर लोकसभा क्षेत्र के लिए दो-दो प्रभारी बनाये हैं. गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष व हुसैनाबाद से विधायक कमलेश सिंह ने पदाधिकारियों व प्रकोष्ठ के प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति बनायी गयी. इसमें तय किया गया कि राज्य के सभी 14 सीटों को जीतने में पार्टी अपनी भूमिका निभायेगी. पार्टी के अध्यक्ष कमलेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कंधों को मजबूत करना प्राथमिकता है. देश में एनडीए 400 पार सीटें देने जा रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड की लोकसभा चुनाव में एनडीए को ताकत देने के उद्देश्य से सभी लोस क्षेत्रों में एनसीपी ने दो-दो प्रभारियों को जवाबदेही दी है. इसकी सूची प्रदेश भाजपा कार्यालय को भी उपलब्ध करा दी गयी है. इस बार देश के साथ साथ झारखंड में एनडीए गठबंधन इतिहास रचने का काम करेगा. श्री सिंह ने चार मई को डालटनगंज में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने के लिए पलामू के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियों को निर्देश दिया. बैठक में एनसीपी के प्रदेश महासचिव गोपाल सिंह, अजीत सिंह, युवा एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष आदर्श कुमार सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनान खान, कुंदन कुमारी, पप्पू सिंह, उमेश गोस्वामी, महेश ठाकुर, मो आरिफ अहमद,सुभाषचंद्र घोष, शिवनारायण सिंह, जसवीर सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है