बेरमो/बोकारो थर्मल. आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि प्रथम चरण का मतदान एनडीए सरकार के उदय का आगाज है. पहले चरण में लोगों ने जो उत्साह दिखाया, वही आगे भी बना रहेगा और ये उत्साह जीत में भी बदलेगा. पहले चरण के मतदान से अब यह स्पष्ट हो गया है कि एनडीए बड़ी जीत की ओर अग्रसर है. श्री महतो गुरुवार को डुमरी विधानसभा क्षेत्र के कंजकीरो मैदान में आयोजित जन आशीर्वाद सभा में बोल रहे थे. उन्होंने एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में लोगों से समर्थन मांगा.
सुदेश ने कहा कि यहां के लोगों को जंगल राज से मुक्ति दिलानी है. एनडीए सरकार महिलाओं का सम्मान करती है. हमने महिलाओं को राजनीतिक मजबूती के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया था और आर्थिक मजबूती के लिए स्वयं सहायता समूहों की शुरुआत की. हेमंत सरकार ने जनता के फैसले को अपमानित किया है. बहू को पैसे देने के लिए इन्होंने सास-ससुर की पेंशन रोक दी. मंत्री बेबी देवी का भी हेमंत सोरेन ने सम्मान नहीं किया. उन्हें सिर्फ मुखौटा बनाकर रखा. यशोदा देवी ने कहा कि यह चुनाव डुमरी की दशा और दिशा बदलने वाला होगा. अपनी मेहनत से क्षेत्र की तस्वीर को बदलने के लिए हम संकल्पित हैं. सरकार ने महिलाओं, युवाओं व किसानों का ठगने का काम किया है. सभा को आजसू पार्टी के बोकारो जिला अध्यक्ष जयदेव राय, प्रशांत जायसवाल, टिकैत महतो, गण विजय सिंह, दशरथ महतो, कामख्या गिरि, ईश्वर महतो, किशोर महतो, प्रदीप महतो, नवीन महतो, गोविंद महतो आदि ने संबोधित किया. मंच पर बेरमो विस के प्रभारी नितिन नवीन भी मौजूद थे.अमित शाह को देखने उमड़ी भीड़
सभा में मौजूद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को देखने के लिए भीड़ उमड़ी. बड़ी संख्या में लोग सभा में शामिल हुए. वे श्री शाह के आते ही जिंदाबाद के नारे लगाने लगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है