25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Year 2023: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिये झारखंड तैयार, इन बातों का रखें खास ख्याल, बरतें सावधानी

न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर झारखंड पूरी तरह से तैयार है. इस दिन जोश में होश खोने का नहीं, बल्कि सावधानी बरतने का भी है. न्यू ईयर सेलिब्रेशन में राजधानीवासी लापरवाही न बरतें, इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी सजग है.

New Year 2023: पूरी राजधानी न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर तैयार है. रेस्टोरेंट, क्लब, पब, होटल, पार्क, रिजॉर्ट में न्यू इयर इव पार्टी की तैयारी चल रही है. युवाओं में खासा उत्साह है. कुछ युवा गेट-टुगेदर भी प्लान कर रहें. लेकिन ध्यान रखें, यह समय जोश में होश खोने का नहीं, बल्कि सावधानी बरतने का है. महंगी बाइक और कार हो, तो रेस ड्राइविंग और ड्रिंक एंड ड्राइव से बचें. सर्दी में देर रात पार्टी करने से बचें. साथ ही जहां पिकनिक मना रहे हैं, वहां की स्वच्छता का ख्याल रखें. इधर, न्यू ईयर सेलिब्रेशन में राजधानीवासी लापरवाही न बरतें, इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी सजग है.

4000 फोर्स की शहर में हुई है तैनाती

न्यू इयर इव में सुरक्षा को ध्यान में रखकर रांची पुलिस तैयार है. राजधानी के हाेटल और पिकनिक स्पॉट की सुरक्षा के लिए 4000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जश्न के रंग में भंग न पड़े इसके लिए थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दे दी गयी है. सिटी, ग्रामीण सह प्रभारी ट्रैफिक एसपी नौशाद आलम ने बताया कि 4000 फोर्स के अलावा दूसरे जिले के वरीय अधिकारियों को पत्राचार कर पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है. लोगों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक चौक-चौराहे पर जिला प्रशासन की ओर से पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है.

छेड़खानी को राेकने लिए शक्ति कमांडो

पिकनिक स्पॉट और रेस्टोरेंट वाले इलाकों में छेड़खानी को राेकने लिए शक्ति कमांडो की तैनाती रहेगी. एसपी नौशाद आलम ने बताया कि न्यू इयर इव के जश्न के दौरान इव टीजिंग या अन्य मामलों को संभालने के लिए शक्ति कमांडो की तैनाती रहेगी़ मनचलों पर कड़ी नजर रखी जायेगी़ गलत हरकत करते पकड़े जाने पर उन्हें स्थानीय पुलिस स्टेशन को सौंप दिया जायेगा.

शराब पीकर वाहन चलाया तो खैर नहीं

ब्रेथ एनालाइजर से मौके पर ही ड्रिंक एंड ड्राइव की कार्रवाई की जायेगी. जश्न के दौरान नशे में वाहन चलानेवालों (ड्रिंक एंड ड्राइव) पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है़ विभिन्न चौक-चौराहे पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है. रांची ट्रैफिक पुलिस 10 ब्रेथ एनालाइजर मशीन से बाइक व कार चालकों और सवारियों की जांच में जुट गयी है. 100 एमएल ब्लड में 40 एमजी से अधिक अल्कोहल की मात्रा होने पर व्यक्ति को जांच के लिए अस्पताल भेजा जायेगा. इसके बाद जुर्माना और अभियोजन की कार्रवाई होगी. इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है.

…तो स्पीड गन क्लिक कर लेगी तस्वीर

बाइक और कार की रेस ड्राइविंग करने वालों पर भी नजर रखी जायेगी. इसके लिए विभिन्न चौक-चौराहे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा स्पीड गन से लैस दो इंटरसेप्टर वाहन भी ओवर स्पीडिंग पर नजर रखेंगे. मानक से अधिक गति में वाहन चलाने पर स्पीड गन के जरिये फोटो खींचा जायेगा. इसके बाद संबंधित वाहन चालक के खिलाफ अभियोजन के लिए कोर्ट भेजकर कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: PHOTOS: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट है रांची का ये जगह, यहां है रोमांच के साथ सुकून भी…
नियम-कानून
की अनदेखी न करें

नव वर्ष के स्वागत जश्न में अक्सर लोग नियम और कानून की अनदेखी करते हैं. सोसाइटी के लोगों को परेशानी न हो, इसका ख्याल जरूर रखें. निजी आयोजन स्थल के बावजूद आस-पास के लोगों की सहूलियत का ध्यान दें. सड़कों पर देर-रात शोर-गुल करने से बचें. सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन करें.

अल्कोहल से दूर रहें

न्यू इयर पार्टी में अल्कोहल से दूरी बनायें रखें. अधिक मात्रा में अल्कोहल के सेवन से पार्टी का मिजाज किरकिरा हो सकता है. नव वर्ष का पहला दिन बेकार गुजर सकता है.

पार्टी में रखें संयम

न्यू इयर सेलिब्रेशन के अवसर पर युवाओं के पास कई विकल्प हैं. हालांकि इससे पहले विशेष ध्यान देने की जरूरत है. पहला ड्रिंक एंड ड्राइव की स्थिति हो, तो कॉकटेल काउंटर से दूरी बनाये रखें. दूसरा पार्टी फ्रीक न बनकर संयम रखने की जरूरत है. अक्सर युवाओं की पार्टी में आपसी झड़प की स्थिति बन जाती है. इससे खुद के साथ दूसरों का भी नुकसान होता है. ऐसे में संयम रख कर पार्टी का लुत्फ उठाना होगा.

Also Read: नये साल के स्वागत को लेकर रांची के होटल और क्लबों में चल रही तैयारी, जानें 31 की रात कौन-कौन हैं आने वाले
युवतियां विशेष ध्यान रखें

न्यू इयर के जश्न में शामिल होने वाली युवतियां अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें. घर से निकलते वक्त परिजनों को पार्टी वेन्यू की सही जानकारी दें. अगर वेन्यू में बदलाव भी हो, तो परिवार को वाट्सएप लोकेशन के जरिये अपने लोकेशन की जानकारी जरूर दें. देर रात अकेले घर से निकलने से बचें.

न्यू इयर के जश्न में साफ-सफाई का रखें ख्याल

संगठित परिवार और दोस्तों संग न्यू इयर जश्न बनाने के लिए लोग पिकनिक पर जाना पसंद करते हैं. इसके लिए अक्सर नजदीक के वाटर फॉल और जंगल कल्चर को अपनाते हैं. रांची के आस-पास भी इस तरह के ढेरों विकल्प हैं. ऐसे में पिकनिक का प्लान भी तैयार होता है. जश्न में डूबे युवा अक्सर पार्टी के बाद जलाशयों में नहाने का प्लान कर लेते हैं, जिससे कई बड़े हादसे का डर रहता है़ इसके अलावा पार्टी के बाद परिसर में डिस्पोजल प्लेट, ग्लास आदि छोड़ दिया जाता है. इससे पिकनिक स्पॉट पर फैली गंदगी पर्यावरण प्रदूषण का कारण बनती है, जिससे बचने की जरूरत है.

पर्यटन स्थलों की सफाई के लिए खुद उठाएं कदम

  • पर्यटन स्थल पर जाने के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि जो सामान आप साथ लेकर गये हैं, उतना सामान वापस लेकर आयेंगे. खाने का प्लेट, चिप्स व अन्य फास्ट फूड के पैकेट व चाय-पानी का यूज्ड ग्लास भी लेकर आयें.

  • पिकनिक स्थलों पर उपयोग के बाद कचरा को एक जगह समेट अपनी गाड़ी में रख लें. उसे शहर या आसपास में लगे डस्टबीन में ही डालें या ऐसी जगह डालें, जो कचरा फेंकने के लिए निर्धारित है और जहां नगर निगम के जरिये रोजाना सफाई की जाती है.

  • आप झारखंड के निवासी हैं, इस कारण आपकी जिम्मेवारी है कि पर्यटन स्थलों पर मौजूद अन्य लोगों से विनम्र अनुरोध भी करें कि वे कचरा न फैलाएं. यह पर्यटन स्थल झारखंड की शान हैं और हम इसके रखवाले हैं.

इन बातों का ध्यान रखें

  • न्यू इयर इव पर एटीएम कार्ड के इस्तेमाल से बचें. जरूरत हो तो कैश का इस्तेमाल करें.

  • रात का तापमान कम होता है, ऐसे में पार्टी ड्रेस का चुनाव ठीक से करें. ताकि सर्दी से बचाव हो़

  • दोस्तों के साथ लॉन्ग ड्राइव प्लान कर रहे हैं, तो अल्कोहल का सेवन न करें. इस दौरान शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर जांच अभियान भी चलेगा़

  • खुले आसमान के नीचे पार्टी न करें, क्योंकि ठंड लगने की संभावना है. वेन्यू पर अलाव का इंतजाम रखें.

  • न्यू इयर में पटाखे फोड़ने का प्लान कर रहे हैं, तो इको फ्रेंडली पटाखे ही फोड़ें. ज्यादा आतिशबाजी करने से बचें.

  • पार्टी फूड में हेल्दी फूड का मेनू रखें, ज्यादा ऑयली और मसालेदार खाने से बचें.

  • ज्यादा लाउड म्यूजिक से बचें. अपने आस-पड़ोस के लोगों को ध्यान में रखकर ही लेट नाइट म्यूजिक प्ले करें. गानों का चयन स्मार्ट तरीके से करें.

  • युवा अपने घर में पार्टी वेन्यू की सही जानकारी दें. खासकर महिला हैं, तो परिजन को पार्टी लोकेशन की जानकारी जरूर साझा करें.

  • न्यू इयर इव पर लेट नाइट पार्टी प्लान है, तो समय पर मोबाइल की बैटरी को चार्ज कर लें.

  • पार्टी के दौरान दूसरों से संयमित व्यवहार करें. झड़प से बचें. जरूरत पड़ने पर तत्काल पुलिस की मदद लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें