रांची. कांटाटोली चौक पर नवनिर्मित सड़क को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. पाइप में लीकेज खोजने के लिए पेयजल विभाग द्वारा 10 मीटर लंबा, 3.7 मीटर चौड़ा और तीन मीटर गहरा गड्ढा सड़क में खोद दिया गया है. सड़क खोदने से पहले पेयजल विभाग ने जुडको को सूचना देने या अनुमति लेने की जरूरत भी नहीं समझी. सड़क पर बेतरतीब ढंग से गड्ढा किये जाने और मिट्टी फैला देने की वजह से पूरे दिन कांटाटोली-नामकुम मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही. आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मालूम हो कि अक्तूबर महीने में ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उक्त सड़क का उद्घाटन किया था. अब खोदे गये गड्ढे के रिस्टोरेशन में अगर गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया, तो सड़क को पुराने और जर्जर स्वरूप तक पहुंचने में देर नहीं लगेगी. भारी यातायात के कारण सड़क फिर से धंस जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है