प्रतिनिधि, खलारी : सीसीएल एनके एरिया की वेलफेयर टीम ने रोहिणी व पुरनाडीह कॉलोनी का निरीक्षण किया. टीम के सदस्यों ने रोहिणी कॉलोनी, पंप हाउस, फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया. उन्होंने समस्याओं की जानकारी ली. कामगारों ने टीम को कॉलोनी में जमा कचरा व नालियां जाम होने की जानकारी दी. उन्होंने जर्जर क्वार्टरों की भी जानकारी दी. टीम के सदस्यों को पुरनाडीह कॉलोनी का निरीक्षण के क्रम में जर्जर क्वार्टरों की स्थिति को अवगत कराया. टीम ने पहल करते हुए सभी समस्याओं के निराकरण कराने का आश्वासन दिया. एसओसी ने ओवरशियर और ठेकेदार को तुरंत कॉलोनी में बुलाकर सभी समस्याओं के निराकरण के लिए त्वरित रूप से कार्रवाई करने को कहा. टीम के सदस्यों ने कॉलोनी में नियमित कचरे का उठाव करने व कॉलोनी में साफ-सफाई को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. साथ ही कॉलोनी की साफ-सफाई में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी. साथ ही जर्जर क्वार्टर की भी मरम्मत कार्य को लेकर कराने का आश्वासन दिया गया. वहीं धमधमियां कॉलोनी में पानी की समस्या से भी टीम को अवगत कराया गया. टीम के सदस्यों ने धमधमिया में पानी सप्लाई व्यवस्था को ठीक करने को कहा. निरीक्षण टीम में एसओसी सुमन कुमार, श्रमिक नेता प्रेम कुमार, शैलेश कुमार, डीपी सिंह, मिथलेश कुमार सिंह, देवपाल मुंडा, ध्वजा राम धोबी व हरेंद्र सिंह शामिल थे. मौके पर रोहिणी परियोजना के मैनेजर दीपक कुमार, रामा उरांव, उमाकांत सिंह, सुधीर सिंह, जसवंत पांडेय, नरेश प्रसाद, सूरज प्रधान मुंडा, राकेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है