24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : एनएसयूआइ ने वीसी का पुतला दहन किया

नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति में गड़बड़ी का आरोप

रांची. एनएसयूआइ ने नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए शनिवार को रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा का विवि मुख्यालय के समक्ष पुतला दहन किया. प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव ने कहा कि रांची विवि द्वारा नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया संचालित है और अभ्यर्थियों का शैक्षणिक दस्तावेज सत्यापन किया जा रहा है. इस नियुक्ति में यूजीसी की अहर्ता संबंधी नियमावली का अक्षरश: अनुपालन हो रहा है. जबकि विवि को राज्य सरकार व जेपीएससी द्वारा जारी नियमावली के आधार पर नियुक्ति की जानी थी. विवि जेपीएससी द्वारा जारी नियमावली का पालन करे. ताकि स्थानीय अभ्यर्थियों को उचित अवसर मिल सके. इस दौरान राष्ट्रीय संयोजक आरुषि वंदना, प्रदेश उपाध्यक्ष अमन अहमद, प्रदेश महासचिव अभिजीत सिंह, तनु राजपूत, अब्दुल, पवन, गुलशन, प्रिंस राज, विश्वजीत, प्रियांशु, अकमल, शाहनवाज, आयुष, आदित्य आदि मौजूद थे.

संत जेवियर्स कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह 11 को

रांची. संत जेवियर्स कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्रों का दल शनिवार को संत जेवियर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ फा रोबर्ट प्रदीप कुजूर एसजे से मिला. 11 मई को होनेवाले सिल्वर जुबली रियूनियन कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की. प्राचार्य से मिलने वालों में 1994-96, 1996-99 बैच के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के पूर्ववर्ती छात्र शामिल थे. सारी बातें सुनने के बाद प्राचार्य ने कई सुझाव दिये. कार्यक्रम में प्राचार्य फादर रोबर्ट प्रदीप कुजूर, एसजे बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. छात्रों ने बताया कि सिल्वर जुबली रियूनियन में तीन सौ से अधिक देश-विदेश में रह रहे पूर्ववर्ती छात्र अपने परिवार के साथ शामिल होंगे. प्राचार्य से मिलने वालों में ईश्वर नाथ मुंडा, अंसेलम कुजूर, विपुल जैन, बिनोद कुमार, शाहनवाज कुरैशी, रामचंद्र तिवारी, मोहन मारांडी, संदीप वशिष्ठ, देवमणि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें