25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3400 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा ओडिशा-झारखंड एक्सप्रेस-वे, डीपीआर तैयार

ओडिशा के लिट्टीबेड़ा से रांची में सीठियो (रिंग रोड) तक बननेवाले 147 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे का डीपीआर तैयार हो गया है. इसमें से 121 किमी झारखंड में बनना है. इस परियोजना का डीपीआर तैयार हो गया है. झारखंड में करीब 3400 करोड़ रुपये से तीन फेज का काम होना है.

रांची, मनोज लाल : ओडिशा के लिट्टीबेड़ा से रांची में सीठियो (रिंग रोड) तक बननेवाले एक्सप्रेस-वे का डीपीआर तैयार हो गया है. कुल 147 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे बनना है, जो पूरी तरह से ग्रीन कॉरिडोर होगा. इसमें से 121 किमी झारखंड में बनना है. इस परियोजना का डीपीआर तैयार हो गया है. झारखंड में करीब 3400 करोड़ रुपये से तीन फेज का काम होना है. इसमें भू -अर्जन की भी राशि शामिल है.

वहीं ओडिशा में करीब 26 किमी का ही निर्माण कराया जायेगा. इसकी लागत करीब 700 करोड़ रुपये आयेगी. डीपीआर फाइनल होने के साथ ही इसकी बीडिंग की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जल्द ही इस परियोजना की बीडिंग होगी. यह प्रयास हो रहा है कि इस साल इस परियोजना पर काम शुरू हो जाये. इस सड़क के बन जाने से रांची से संबलपुर करीब दो घंटे में ही पहुंचा जा सकेगा.

ए़लाइनमेंट पर लटका था मामला

इस सड़क का एलाइनमेंट फाइनल नहीं हो रहा था. एक बार वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की ओर से इसमें संशोधन कराया गया था. वहीं फिर एक बार इस पर आपत्ति हुई. ऐसे में डीपीआर में कई बार बदलाव हुआ. जंगली जानवरों हाथियों आदि के गुजरने के लिए कॉरिडोर का निर्माण कराया जायेगा. जंगली जानवर सड़क पर न आ जाये, इसके लिए आठ फीट ऊंचा गार्डवाल बनना है. सुरक्षा को लेकर कई उपाय किये जा रहे हैं.

-दिल्ली में बिडिंग की प्रक्रिया शुरू इस साल काम शुरू होने की उम्मीद

तीन चरणों में होगा झारखंड में काम

झारखंड में तीन चरणों में काम होना है. पहले चरण में केरिया से क्योंदपानी तक करीब 30.35 किमी का काम होना है. वहीं दूसरे चरण में क्योंदपानी से लतरा तक 43.7 किमी तथा तीसरे चरण में लतरा से सीठियो (रांची) तक करीब 47 किमी का काम होगा. वहीं ओडिशा में लिट्टीबाड़ा से जोराम होते हुए जामटोली (केरिया) तक दो चरणों में सड़क बनेगी.

Also Read: देवघर: चौपामोड़-हंसडीहा सड़क बनेगी फोरलेन, 150 फीट होगी चौड़ी, डीपीआर बनाने का काम शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें