रांची: ओडिशा रेल हादसे में झारखंड के तीन यात्रियों की मौत हो चुकी है. इसमें 61 यात्री घायल हैं. उनका इलाज किया जा रहा है और आवश्यक मदद की जा रही है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर अधिकारियों व डॉक्टरों की टीम ओडिशा के बालासोर स्थित घटना स्थल पर पहुंची और पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान इलाजरत घायलों को उनके घर भेजा गया. मृतकों के शवों को भी गृह जिला भेज दिया गया है. एक मृतक की शिनाख्त की कोशिश जारी है. सभी घायलों से संपर्क बनाकर झारखंड सरकार हर जरूरी मदद पहुंचाने में लगी हुई है.
झारखंड के 3 यात्रियों की रेल हादसे में हो चुकी मौत
ओडिशा के बालासोर जिले में बहानगा रेलवे स्टेशन के समीप दो जून की शाम हृदय विदारक रेल दुर्घटना हुई. इस हादसे के पीड़ितों की मदद, राहत और इलाज के लिए झारखंड सरकार तत्परता से जुटी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर श्रम सचिव के नेतृत्व में आला अधिकारियों और डॉक्टर की टीम ने आज रविवार को बालासोर में घटनास्थल का जायजा लिया और इस हादसे में झारखंड के पीड़ितों से मुलाकात कर पूरी जानकारी ली. आपको बता दें कि इस दुर्घटना में अब तक 275 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में झारखंड के 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि 61 लोग घायल हैं.
अस्पताल जाकर घायलों से की मुलाकात
झारखंड के अधिकारियों की टीम बालासोर जिला अस्पताल पहुंची, जहां ट्रेन हादसे में घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है. इसके अलावा टीम ने एनओसीसीआई बिजनेस पार्क पहुंचकर मृतकों के शवों को देखा और पूरी जानकारी ली. झारखंड की टीम ने त्वरित पहल करते हुए अस्पताल से इलाजरत गोड्डा जिले के चार घायलों को डिस्चार्ज कराकर उन्हें उनके गोड्डा स्थित आवास भेजने की व्यवस्था की. ट्रेन हादसे में गोड्डा जिले के जिन 2 यात्रियों की मौत हुई, उनके पार्थिव शरीर को उनके घर भेजने की व्यवस्था की गयी, जबकि एक मृत यात्री की शिनाख्त करने की प्रक्रिया जारी है. सभी घायलों से संपर्क बनाकर झारखंड सरकार हर जरूरी मदद पहुंचाने में लगी हुई है.
Also Read: महास्नान के बाद 15 दिनों के लिए एकांतवास में गए भगवान जगन्नाथ, 19 जून को श्रद्धालुओं को देंगे दर्शन