13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : ऊर्जा विकास निगम के 109 करोड़ रुपये की अवैध निकासी में सीवान से एक गिरफ्तार

एटीएस ने रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के पास से 60 लाख बरामद किया, 76.38 लाख कराया फ्रीज

रांची. ऊर्जा विकास निगम के 109 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में एसआइटी ने श्रवण कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है. वह बिहार के सीवान जिला के बसतंपुर थाना अंतर्गत बड़कागांव का निवासी है. उसके पास से घोटाले में इस्तेमाल मोबाइल व सिम बरामद किया गया है. वहीं पूर्व में गिरफ्तार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बिरसा चौक शाखा के मैनेजर लोलस लकड़ा की निशानदेही पर डोरंडा थाना क्षेत्र के नया बस्ती कडरू निवासी रामलखन यादव के पास से 60 लाख रुपये बरामद किया गया है. नोट गिनने के लिए एसआइटी को मशीन मंगानी पड़ी. जबकि पूर्व में गिरफ्तार लोकेश्वर शाह की निशानदेही पर 76.38 लाख रुपये को विभिन्न बैंकों में फ्रीज कराया गया है. पूरे प्रकरण में सीआइडी में कुल चार केस दर्ज किये गये थे. अब तक के अनुसंधान में एसआइटी ने लगभग 47 करोड़ 96 लाख 38 हजार रुपये विभिन्न बैंक खातों में फ्रीज कराया है. जबकि कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक करोड़ 83 लाख 20 हजार 300 रुपये बरामद किये गये हैं. साथ ही 16.70 लाख रुपये के गहने जब्त किये गये हैं. हालांकि अब तक के अनुसंधान में कोलकाता निवासी मास्टरमाइंड को एसआइटी गिरफ्तार नहीं कर पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें