वरीय संवाददाता, रांची़ धुर्वा थाना क्षेत्र के स्मार्ट सिटी के पास दुर्घटना में 13 वर्षीय आर्यन सिंह नामक लड़के की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि स्कूटी में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि दोनों घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवकों के नाम और पते का सत्यापन करने का प्रयास पुलिस कर रही है. पुलिस के अनुसार मृतक डैम साइट का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार की शाम करीब 7.30 बजे की है. बताया जाता है कि किशोर और दो युवक एक स्कूटी से कहीं जा रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे मालवाहक ऑटो के चालक ने स्कूटी में धक्का मार दिया. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि आर्यन सिंह के सिर का आगे का हिस्सा चोट लगने से क्षतिग्रस्त हो गया. इस कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही भीड़ का फायदा उठाकर ऑटो चालक वहां से ऑटो छोड़कर भाग निकला. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया है. पुलिस ऑटो के नंबर के आधार पर मालिक और चालक के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है. मृतक या घायल युवकों के परिजनों से मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है