20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में भाग लेने पटना पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, किया गया जोरदार स्वागत

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को पटना पहुंचे. जहां वे आज विपक्ष की होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक में 15 से अधिक पार्टियां शामिल हो रही हैं

आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष की बैठक हो रही है. इसमें शामिल होने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को पटना पहुंचे. जहां बिहार के कई बड़े नेताओं ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. सीएम हेमंत के अलावा इस बैठक में 15 से अधिक पार्टियां शामिल हो रही हैं. जिसमें भाजपा को रोकने के लिए रणनीति बनायी जाएगी.

Undefined
बैठक में भाग लेने पटना पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, किया गया जोरदार स्वागत 4
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की थी पहल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष की बैठक के लिए पहल की थी. इसके लिए उन्होंने देश के तमाम बड़े नेताओं को भाग लेने निमंत्रण दिया था. इस बैठक में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को ही पटना पहुंच गये.

Undefined
बैठक में भाग लेने पटना पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, किया गया जोरदार स्वागत 5
Also Read: Opposition Patna Meet Live: विपक्षी दलों की बैठक पर बीजेपी का तंज, कहा- एक अकेला ही पड़ रहा है सब पर भारी ममता बनर्जी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से की थी मुलाकात

ममता बनर्जी ने पटना पहुंचने पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से राबड़ी देवी के आवास पर जाकर मुलाकात की. इसके बाद ममता ने कहा कि पटना की बैठक में जो भी तय होगा, वह विपक्ष के सभी पार्टियों के लिए मान्य होगा. बता दें कि ये बैठक करीब 3 घंटे चलेगी. जहां राजद अध्यक्ष लालू यादव भी केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ गोलबंदी का ऐलान करेंगे. सबसे अंत में राहुल गांधी संबोधन करेंगे.

Undefined
बैठक में भाग लेने पटना पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, किया गया जोरदार स्वागत 6
बैठक में ये हैं शामिल

बैठक में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व राहुल गांधी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, प बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना के उद्धव ठाकरे, कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती एवं पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्लाह व अन्य शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें