रांची.सड़क सुरक्षा को एक विषय के रूप में स्कूली शिक्षा के सिलेबस में शामिल करने का प्रयास किया जायेगा. इसके लिए मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के सामने प्रस्ताव रखा जायेगा. जिससे कि शिक्षा के दौरान ही बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी हो जाये. यह बात परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने कही. श्री बिरुआ सड़क सुरक्षा पर आयोजित ”परवाह ” कार्यक्रम के समापन के अवसर पर होटल रेडिशन ब्लू में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में बोल रहे थे.
ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी
इस दौरान उन्होंने कहा कि गाड़ी का फिटनेस देने के दौरान कई बातों की अनदेखी की जाती है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि होती है. ड्राइविंग लाइसेंस देने के दौरान ट्रैफिक नियम की जानकारी के साथ तकनीकी जानकारी चालक को है या नहीं, यह भी देखना होगा. वाहन चालकों को हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए, इससे दुर्घटनाओं में कमी आयेगी. झारखंड परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा के तहत परवाह कार्यक्रम का आयोजन एक जनवरी से 31 जनवरी तक किया गया, जिसका शुक्रवार को समापन था. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि परवाह करेंगे, तो सभी सड़क पर सुरक्षित रहेंगे. कार्यक्रम में परिवहन विभाग के सचिव कृपानंद झा ने कहा कि रोड सेफ्टी पर स्कूलों में भी कार्यक्रम होना चाहिए. स्कूलों के वार्षिक उत्सव के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अलग से एनर्जी भी नहीं लगानी पड़ेगी और उसका प्रभाव भी अधिक होगा. ग्रामीणों को ट्रैफिक नियम व सड़क सुरक्षा के संबंध में बताया जाये.
हादसे में घायल व्यक्ति को बचाना जरूरी
डीआइजी धनंजय सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को बचाना हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है. पूरे झारखंड में 102 हॉट स्पॉट हैं. उन हॉट स्पॉट के 500 मीटर के अंदर साइन एजेज लगाया जाये. साथ ही अन्य प्रकार से प्रचारित व प्रसारित करें, ताकि लोग पहले ही सचेत हो जायें और दुर्घटना से बच सकें. कार्यक्रम कार्यकम के दौरान तकनीकी सत्र का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में संयुक्त सचिव संगीता लाल ने कि झारखंड में रोज 11 व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में मौत होती है. इस अवसर पर आइआइटी दिल्ली के गीतम तिवारी, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट, पुणे के जीत नरेंद्र तिवारी और प्रेरण अरोड़ा सिंह ने भी विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर संयुक्त परिवहन आयुक्त प्रवीण कुमार प्रकाश, प्रदीप कुमार, अवर सचिव इरसाद आलम, आरटीओ संजीव लाल, डीटीओ अखिलेश कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है