रांची. पद्मश्री मुकुंद नायक का इलाज अभी दिल्ली के मैक्स अस्पताल में चल रहा है. पिछले दिनों हुई सर्जरी के बाद अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है. उनके पुत्र नंदलाल नायक ने बताया कि सर्जरी से पहले हाथ-पैरों में बिलकुल भी मूवमेंट नहीं था. अब उनमें सुधार दिख रहा है. अभी उनकी फिजियोथेरेपी चल रही है. मुकुंद नायक को अभी कुछ समय तक और अस्पताल में रहना पड़ सकता है. वे अब बात भी कर पा रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर उनके स्वास्थ्य का हालचाल लेने के लिए संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी अस्पताल पहुंचे थे. वहीं राज्य में उनके प्रशंसक उनके स्वास्थ्य के लिए दुआ कर रहे हैं.
सिध्वार-सांकी रेलखंड परिचालन के लिए उपयुक्त
रांची. धनबाद मंडल के सिध्वार-सांकी रेलखंड पर परिचालन बाधित होने के कारण कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चल रही थीं. जो अब सिध्वार-सांकी रेलखंड के ट्रेन परिचालन के लिए उपयुक्त होने के बाद अपने निर्धारित मार्ग से चलेंगी. रांची-पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस, हटिया-आसनसोल-हटिया एक्सप्रेस, गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस वाया रांची 20 नवंबर से निर्धारित मार्ग बरकाकाना, सांकी, टाटीसिलवे, रांची होकर चलेगी. वहीं लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गया एक्सप्रेस वाया रांची 22 नवंबर से निर्धारित मार्ग रांची, टाटीसिलवे, सांकी, बरकाकाना होकर चलेगी.
आरओबी का रैंप जल्द बनाने का निर्देश
रांची. पथ निर्माण विभाग ने नयासराय आरओबी के लिए रैंप जल्द बनाने का निर्देश दिया है. आरओबी का स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है पर इसका रैंप नहीं बना है. एक ओर का रैंप बन रहा है, लेकिन नयासराय की ओर का रैंप नहीं बन पा रहा है. भूमि अधिग्रहण नहीं होने के कारण यह स्थिति हो रही है. काफी समय से इसका काम लटका हुआ है. ऐसे में पथ निर्माण विभाग ने समस्या का हल निकाल कर जल्द से जल्द काम पूरा कराने का निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है