रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय में अब पेपरलेस कार्य की तैयारी की जा रही है. केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से विवि को ई-सामर्थ्य पोर्टल से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. राज्य सरकार के निर्देश पर रांची विवि प्रशासन ने स्नातकोत्तर गणित विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शीत निहाल टोपनो को नोडल अफसर नियुक्त किया है. ई-सामर्थ्य पोर्टल से जुड़ने के बाद अब रांची विवि में वेतन, पेंशन सहित ऑफिस मैनेजमेंट, वेतन निर्धारण आदि कार्य ऑनलाइन होंगे. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सभी विवि को ई-सामर्थ्य से जोड़ा जा रहा है. सभी विवि के लिए अलग-अलग नोडल अफसर नियुक्त होंगे. विवि में इस व्यवस्था को लागू करने के लिए विवि को सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे अब फाइल ट्रेकिंग की जानकारी सबों को मिल सकेगी. साथ ही कार्य में अनावश्यक विलंब नहीं होगा. फाइल मूवमेंट की स्थिति की जानकारी तत्काल मिल सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है