इटकी. इटकी स्थित सीएनआई चर्च परिसर में ईसाई समुदाय द्वारा रविवार को पेरिश दिवस मनाया गया. मसीही विश्वासियों ने इस अवसर पर मीना बाजार का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रेव्ह एन कंडुलना ने कहा कि प्रभु का आगमन मानव कल्याण के लिए हुआ है. अतः शांति, प्रेम और आपसी भाईचारा का संदेश हमारी सबसे बड़ी ताकत है. साथ ही कहा कि हम सब एकजुट होकर आगे बढ़ें और असहाय गरीबों की सेवा करें. यही प्रभु यीशु का संदेश है. कार्यक्रम में बच्चों का डांस आकर्षण का केंद्र रहा. मीना बाजार ने युवाओं ने आकर्षक स्टॉल लगाये. कार्यक्रम की अध्यक्षता और धन्यवाद ज्ञापन सचिव ब्रिजित मिंज ने किया. कार्यक्रम में रेव्ह जे तिर्की, पप्पू लकड़ा, निशित तिग्गा, अजीत खलखो, रवि बेल्स कुजूर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है