मैक्लुस्कीगंज. आसपास के जंगलों में हाथियों के झुंड पहुंचने से लोग भयभीत हैं. मैक्लुस्कीगंज से सटे चंदवा के घोड़ियालांगर में बीती रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया है. इस दौरान कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. खलिहान में रखे धान खा गये व नष्ट कर दिया और पशुधन को मार डाला. गांव के बल्कु गंझू के घर को झुंड ने क्षतिग्रस्त कर दिया. घर में रखे अनाज चट कर गये और नष्ट भी किया. जाते जाते पशुओं भैंस, बकरी, सुअर को भी मार डाला. देर रात जंगली हाथियों का झुंड बैलगड़ा व बजरमरी पहुंचा, जहां ननकू गंझू और विष्णु गंझू के खलिहानों में बोरे में रखे धान को बिखेरते हुए नष्ट कर दिया. गजराज ने उत्पात मचाने के बाद भुक्तभोगियों ने बताया कि उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है और अनाज पूरी तरह नष्ट हो गया. सरकार से क्षतिपूर्ति के लिए मदद की गुहार लगायी है. इस संबंध में खलारी वनक्षेत्र के प्रभारी वनपाल अशफाक अंसारी ने बताया कि जंगली हाथियों के झुंड की आने की सूचना मिली है. झुंड पर नजर रखी जा रही है. खेतों में लगी टमाटर और धान नष्ट करने की सूचना है. फिलहाल हाथियों का झुंड मैक्लुस्कीगंज से सटे मड़मा उचरिंगा के जंगलों में डेरा जमाये हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है