रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने को लोग बेकरार थे. सैकड़ों लोग रातू रोड में बेरिकेडिंग के दूसरी ओर खड़े होकर प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहे थे. वहीं ढोल-मांदर की आवाज से वातावरण गूंज रहा था. पुलिस ने लोगों को बेरिकेडिंग लगा कर न्यू मार्केट चाैक से दूर कर दिया था. जैसे ही प्रधानमंत्री का काफिला पहुंचा, लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिया. इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन किया.
मोदी ने किया लोगों का अभिवादन
प्रधानमंत्री का काफिला शाम 6:34 बजे चाैक पर पहुंचा. यहां पर पहुंचने के साथ ही नरेंद्र मोदी रोड शो के लिए बनायी गयी गाड़ी से उतर गये. लोगों का हाथ हिला कर अभिवादन करना शुरू किया. इसके बाद प्रधानमंत्री अपने वाहन पर सवार हुए. उसका दरवाजा पकड़ कर खड़े होकर उनको देखने आये लोगों की ओर हाथ हिलाना शुरू किया. इस पर उत्साहित लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिया. उनकी गाड़ी धीरे-धीरे सरकती हुई हरमू रोड की ओर रवाना हुई. रांची, हटिया, कांके, खिजरी के प्रत्याशी व केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ न्यू मार्केट चाैक पर ही रुक गये. इन्होंने घूम-घूम कर उपस्थित लोगों का हाथ जोड़ कर अभिवादन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है