रांची. ओवरब्रिज के समीप मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण हजारों लीटर पानी बेकार बह गया. जिससे इस मार्ग से आने-जाने वाले लोग परेशान रहे. स्थानीय लोगों के अनुसार बीती रात केबल बिछाने के लिए ओवरब्रिज के बगल से अनंतपुर जानेवाली सड़क में गड्ढा किया जा रहा था. इसी क्रम में कई जगहों पर पाइप क्षतिग्रस्त हो गयी. पाइप क्षतिग्रस्त होते ही अनंतपुर जानेवाली सड़क में पानी का बहाव होने लगा. बहाव इतना तेज था कि डोरंडा से अोवरब्रिज जानेवाली सड़क के दोनों अोर जल जमाव की स्थिति हो गयी. जिस कारण वहां जाम लग रहा था. उधर, पाइप क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलने के बाद पीएचइडी के अधिकारियों ने रुक्का जलापूर्ति केंद्र से पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति बंद करायी. उसके बाद मरम्मत का काम शुरू किया गया. अनंतपुर निवासी अनिल कुमार ने कहा कि उनके इलाके में सुबह 10 बजे के बाद पेयजलापूर्ति बंद हो गयी. शाम में भी जलापूर्ति नहीं हुई.
देर रात मरम्मत कार्य पूरा होने की संभावना
हटिया प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आनंद सिंह ने बताया कि दो जगहों पर पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है. मरम्मत का कार्य देर रात तक पूरा होने की संभावना है. इसके बाद इस पाइपलाइन से जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी. डोरंडा सहित अन्य संबंधित इलाके में मंगलवार को जलापूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है