रांची : प्रभात खबर की स्थापना के 40 वर्ष पूर्ण होने की बधाई. जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को आगे बढ़ाने में प्रभात खबर की यात्रा सराहनीय रही है. भारत में पत्रकारिता का इतिहास साहस व संघर्ष की गाथाओं और राष्ट्र निर्माण के प्रयासों से समृद्ध है. देश व समाज से जुड़े विषयों के प्रति लोगों को जागरूक करने और जन-भागीदारी से जुड़े अभियानों को मजबूती देने में मीडिया की बड़ी भूमिका रही है. प्रगति के पथ पर तीव्र गति से आगे बढ़ रहे राष्ट्र की विकास यात्रा का मीडिया साक्षी और भागीदार दोनों है.
डिजिटल क्रांति के इस दौर में पाठकों की आवश्यकता के अनुरूप विभिन्न जानकारियों को उन तक शीघ्रता से पहुंचाना व समाज की उन्नति में रचनात्मक योगदान देना मीडिया का विशेष दायित्व है. पत्रकारिता की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस दिशा में प्रभात खबर द्वारा किये जा रहे कार्य उल्लेखनीय हैं.
अमृत काल में हम एक भव्य व विकसित भारत के निर्माण की ओर अग्रसर हैं. इस कर्तव्य काल में देशवासियों की एकजुटता को मजबूत करने में मीडिया का योगदान महत्वपूर्ण सिद्ध होगा. मुझे विश्वास है कि प्रभात खबर अपनी चार दशकों की गौरवपूर्ण यात्रा से प्रेरणा ले कर जन सामान्य के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हुए देश की उन्नति में सतत् योगदान देता रहेगा. प्रभात खबर के प्रकाशन से जुड़े सभी लोगों और पाठकों को हार्दिक शुभकामनाएं.