20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi के रोड शो को लेकर प्रशासन की क्या है तैयारी, पुलिस अधिकारी इन चीजों की कर रहे हैं समीक्षा

PM Modi In Ranchi: प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो रांची में 10 नंवबर को होना है. इसे लेकर प्रशासन ने सुरक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस अधिकारी फोर्स की तैनाती और बैरिकेडिंग कहां लगेगी इसकी समीक्षा शुरू कर दी है.

रांची : प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के रांची में ओटीसी ग्राउंड से लेकर न्यू मार्केट चौक तक आगामी 10 नवंबर को रोड शो और गुमला व चंदनकियारी में कार्यक्रम को लेकर पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. रोड शो के मार्ग में कितने ऊंचे भवन हैं, कहां से कितने फोर्स की तैनाती की जानी है, कहां पर बैरिकेडिंग लगेगी व कहां पर रोड शो के दौरान मार्ग को ब्लॉक किया जाना है, इस दिशा में पुलिस मुख्यालय और रांची पुलिस अधिकारियों की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है.

अफसरों व जवानों की जरूरत का किया जा रहा आकलन

इसके अलावा संबंधित कार्यक्रम को लेकर रेंज डीआइजी के स्तर से सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को लेकर अफसरों व जवानों की जरूरत का भी आकलन किया जा रहा है. इसी के आधार पर पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बलों की मांग की जायेगी. रोड शो के दौरान मार्ग में पड़ने वाले ऊंचे भवनों में सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स की तैनाती की जायेगी.

सुरक्षा के अन्य मानकों को लेकर भी तैयारी शुरू

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के अन्य मानकों को लेकर भी पुलिस के स्तर से तैयारी शुरू की कर दी गयी है. सुरक्षा व्यवस्था की पूरी मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय के स्तर से की जायेगी. इसके अलावा संबंधित जिला के एसपी के स्तर से तैयार सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा संबंधित रेंज डीआइजी के स्तर से की जायेगी.

Also Read: Jharkhand Election 2024: राहुल गांधी आज सिमडेगा और लोहरदगा में गरजेंगे, कल जमशेदपुर में करेंगे रोड शो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें