18 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में तैनात रहेंगे 11 एसपी रैंक के अधिकारी समेत दो हजार अतिरिक्त फोर्स

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय ने तैयारी पूरी कर ली है. उनकी सुरक्षा में 11 एसपी रैंक के अधिकारी के अलावा 30 अतिरिक्त डीएसपी तैनात किये गये हैं.

रांची : रविवार 10 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के रांची में होनेवाले रोड शो को लेकर पुलिस मुख्यालय और रांची पुलिस ने सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार को रांची पुलिस को चार हजार अतिरिक्त फोर्स प्रदान कर दिया है. इसके अलावा 11 एसपी रैंक के अधिकारी के अलावा 30 अतिरिक्त डीएसपी भी प्रदान किये हैं. वहीं गुमला में कार्यक्रम के लिए दो हजार अतिरिक्त फोर्स के अलावा 29 डीएसपी और चार आइपीएस तैनात किये गये हैं. जबकि बोकारो में भी दो हजार फोर्स के अलावा 16 डीएसपी और अतिरिक्त आइपीएस अधिकारी प्रदान किये गये हैं.

सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय के स्तर से

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय के स्तर से की जायेगी. इसके अलावा संबंधित रेंज डीआइजी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के साथ-साथ मॉनिटरिंग भी करेंगे. न्यू मार्केट चौक के बाद प्रधानमंत्री का काफिला एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेगा. इस मार्ग में भाजपा कार्यालय है. इसके अलावा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर इस मार्ग में भी भीड़ उमड़ सकती है. इसलिए इस मार्ग पर भी अगर प्रधानमंत्री का काफिला लोगोें के अभिवादन के लिए रुके, तो इस स्थिति से निबटने के लिए भी पुलिस ने इस मार्ग में सुरक्षा की तैयारी शुरू की है.

एसपीजी के अधिकारी भी कर रहे हैं सुरक्षा के दृष्टिकोण से आकलन

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ओटीसी ग्राउंड से लेकर न्यू मार्केट चौक तक हाइराइज बिल्डिंग में सुरक्षा का निरीक्षण किया गया है. यहां भी पुलिस बल तैनात किया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर एसपीजी के अधिकारी भी संबंधित इलाके में सुरक्षा के दृष्टिकोण से आकलन कर रहे हैं. सुरक्षा प्रोटोकॉल के मद्देनजर सभी जांच और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: झारखंड के पूर्व मंत्री रणधीर कुमार सिंह पर प्राथमिकी दर्ज, महिला को दी है धमकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें