PM Modi RoadShow: रांची-झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 नवंबर को रांची पहुंचेंगे. इसके बाद वे चंदनकियारी में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. चंदनकियारी में भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी को उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद प्रधानमंत्री गुमला में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. शाम में रांची में रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट चौक तक रोड शो करेंगे. इसके लिए शहर की यातायात (ट्रैफिक) व्यवस्था में बदलाव किया गया है.
दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक नहीं घुसेंगे मालवाहक वाहन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक शहर में सभी छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी ने आदेश जारी किया है.
इस रास्ते आने-जाने में होगी परेशानी
ट्रैफिक एसपी ने कहा है कि एयरपोर्ट से कटहल मोड़ होते हुए पंडरा बाजार-पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट चौक, फिर यहां से सहजानंद चौक-अरगोड़ा चौक के रास्ते एचइसी गेट, हिनू से एयरपोर्ट तक शाम साढ़े चार बजे से सात बजे तक आने-जाने में परेशानी हो सकती है. इसलिए लोग रविवार की शाम साढ़े चार बजे से इस मार्ग का कम से कम प्रयोग करें.
- रांची शहर में प्रवेश के लिए सामान्य वाहन बूटी मोड़, रिंग रोड, बोड़ेया रिंग रोड, रामपुर रिंग रोड भाया मेन रोड रांची से कांटाटोली से बूटी मोड़ तक. फिर कांटाटोली से नामकुम रोड व पुराने हाइकोर्ट से घाघरा रोड जा सकते हैं.
- शाम साढ़े चार बजे के बाद एयरपोर्ट जानेवाले सभी वाहन पुराना हाईकोर्ट से घाघरा रोड होते हुए हेथू बस्ती के रास्ते सीधे एयरपोर्ट जा सकेंगे.
-आवश्यकता अनुसार अन्य मार्गों को कुछ समय के लिए डायवर्ट या स्टॉप किया जा सकता है.
13 नवंबर को फिर आएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले चरण के मतदान के दिन 13 नवंबर को झारखंड आयेंगे. वे झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण के लिए सारठ और गोड्डा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पार्टी की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.
Also Read: PM Modi RoadShow: पीएम मोदी के रोड शो से पहले पदयात्रा, संजय सेठ ने रांचीवासियों से की ये अपील
Also Read: प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में तैनात रहेंगे 11 एसपी रैंक के अधिकारी समेत दो हजार अतिरिक्त फोर्स