रांची. प्रथम चरण के चुनावी ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, जवान और होमगार्ड के मूवमेंट के दौरान पुलिस के स्तर से लापरवाही बरती गयी. इसका खुलासा पुलिस मुख्यालय चुनाव कोषांग के डीआइजी की रिपोर्ट से हुआ है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और एडीजी अभियान को रिपोर्ट भेजकर इसकी जानकारी दी गयी है. रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख है कि चुनावी ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिाकरी, जवान और गृहरक्षकों को उनके जिला में जिला के एसएसपी या एसपी द्वारा ब्रीफिंग के बिना भौतिक रूप से बिना मिलान किये हुए उन्हें प्रतिनियुक्ति स्थल पर भेज दिया गया था. कई जिलों के एसपी ने इस प्रक्रिया में रुचि नहीं ली थी. यह सारा कार्य पुलिस लाइन के सार्जेंट मेजर और डीएसपी द्वारा मनमाने तरीके से किया गया. रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख है कि प्रतिनियुक्त कराये गये फोर्स और भौतिक रूप से भेजे गये फोर्स की संख्या में भिन्नता पायी गयी है. कई ऐसे लोगों का नाम भी सूची में डाल दिया गया था, जिन्हें किसी अन्य ड्यूटी में प्रतिनियुक्त किया गया था. जिला के एसपी द्वारा प्रतिनियुक्त किये गये पुलिस पदाधिकारी और जवानों को बिना मिलान किये ही सिर्फ नाम के आधार पर ड्यूटी बांट दी गयी थी. इस कारण कुछ लोग प्रतिनियुक्ति स्थल पर अनुपस्थित भी पाये गये. पुलिस मुख्यालय ने दूसरे चरण की ड्यूटी के लिए पुलिस पदाधिकारी और बलों के मूवमेंट के दौरान ऐसी लापरवाही नहीं करने का भी निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय द्वारा पूर्व में मूवमेंट को लेकर निर्देश दिये गये थे. कई बार वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये भी इस बात की जानकारी दी गयी थी. मामले में यह भी बताया कि इसके लिए जिला के एसपी जिम्मेवार होंगे. इसके बावजूद जिला में पुलिस के स्तर से लापरवाही बरती गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है