20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विश्वविद्यालय में पहली बार बनायी गयी 15 पॉलिसी

रांची विवि के इतिहास में पहली बार विभिन्न विषयों के लिए 15 पॉलिसी बनायी गयी है.

रांची. रांची विवि के इतिहास में पहली बार विभिन्न विषयों के लिए 15 पॉलिसी बनायी गयी है. गुणवत्तायुक्त शिक्षा, ई गवर्नेंस, काम-काज में सुधार तथा विवि एक्ट के तहत कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के निर्देशन में विवि की स्थापना के बाद पहली बार अपनी पॉलिसी बनायी गयी है. इस पॉलिसी में प्रमुख रूप से गुणवत्तायुक्त शोध, गुणवत्तायुक्त शिक्षा, फैकल्टी का विकास, युवा शोधार्थी को प्रोत्साहन, इनोवेशन, पेटेंट, ऑनलाइन टीचिंग, सेमिनार, वर्कशॉप, सीड मनी ग्रांट आदि का विशेष ध्यान रखा गया है. पॉलिसी निर्माण सहित इसकी समीक्षा के लिए कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में 13 सदस्यीय कमेटी भी बनायी गयी है.

पॉलिसी को लागू करने से पहले सुझाव मांगा

पॉलिसी को पूरी तरह से लागू करने से पूर्व विवि प्रशासन ने इसे वेबसाइट के माध्यम से पब्लिक डोमेन में लाकर 29 अप्रैल 2024 (शाम पांच बजे) तक आम लोगों से सुझाव भी मांगे हैं. पॉलिसी की समीक्षा करने और इसे प्रभावी बनाने के लिए कई सदस्यों की कमेटी बनायी गयी है. इनमें कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा अध्यक्ष होंगे. इसके अलावा कमेटी में डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, साइंस डीन, सोशल साइंस डीन, ह्यूमिनिटिज डीन, कॉमर्स डीन, टीआरएल डीन, लॉ डीन, रजिस्ट्रार डॉ विनोद नारायण, प्रॉक्टर डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, डिप्टी रजिस्ट्रार वन डॉ प्रीतम कुमार, वनस्पतिशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर सह आइक्वेक सदस्य डॉ विनोद कुमार महतो और टेक्निकल अफसर डॉ बीके सिन्हा को रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें