17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी के बीच किसने मांगा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा और क्यों?

ईडी की टीम हेमंत सोरेन को उनके सरकारी आवास के अलावा झारखंड भवन और शिबू सोरेन के आवास में भी तलाशने के लिए गई, लेकिन वह नहीं मिले. न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि झारखंड के सीएम के आवास से ईडी के अधिकारियों ने 36 लाख रुपए नकद और दो कार जब्त की.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास, झारखंड भवन और शिबू सोरेन के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दबिश के एक दिन बाद हेमंत सोरेन रांची में सामने आए. मुख्यमंत्री आवास में विधायकों की बैठक हुई. हेमंत सोरेन के सामने आने के बाद सत्तारूढ़ दल की एक महिला नेता ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा कि उन्हें झारखंड के मुख्यमंत्री कहीं नहीं मिल रहे, अमित शाह इस्तीफा दो.

भाजपा को कहीं नहीं मिल रहे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कांग्रेस नेता दीपिका पांडेय सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर अभी मुलाकात की. मीडिया और बीजेपी के मुताबिक, उन्हें झारखंड के मुख्यमंत्री कहीं नहीं मिल रहे हैं. अमित शाह इस्तीफा दो.


ईडी ने कहा था- अभी भी लापता हैं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन

बता दें कि हेमंत सोरेन कल से कहीं नहीं दिख रहे थे. ईडी ने कहा था कि हेमंत सोरेन अब भी लापता हैं. कल यानी 29 जनवरी को सुबह से लेकर रात के करीब साढ़े 10 बजे तक ईडी की टीम झारखंड के मुख्यमंत्री के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर मौजूद थी. यह टीम उनसे पूछताछ करने के लिए पहुंची थी.

Also Read: ईडी की दबिश के बाद पहली बार रांची में दिखे सीएम हेमंत सोरेन, विधायकों की बैठक में कल्पना सोरेन भी मौजूद
दिल्ली में हेमंत सोरेन के आवास पर ईडी ने की थी छापेमारी

ईडी की टीम हेमंत सोरेन को उनके सरकारी आवास के अलावा झारखंड भवन और शिबू सोरेन के आवास में भी तलाशने के लिए गई, लेकिन वह नहीं मिले. न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि झारखंड के सीएम के आवास से ईडी के अधिकारियों ने 36 लाख रुपए नकद और दो कार जब्त की.

झामुमो ने ईडी और केंद्र सरकार पर साधा निशाना

ईडी की इस कार्रवाई से नाराज झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने केंद्र सरकार और केंद्रीय जांच एजेंसी को निशाने पर लिया. कहा कि जब सीएम को 31 जनवरी तक का समय दिया गया है, तो 29 जनवरी को दिल्ली स्थित उनके आवास पर ईडी को जाने की क्या जल्दबाजी थी. क्या केंद्र की यह सरकार मुख्यमंत्रियों को उनके राज्य तक सीमित रखना चाहती है. क्या कोई मुख्यमंत्री दिल्ली नहीं जा सकता. अगर वह दिल्ली जाएगा, तो केंद्र सरकार उसके साथ कुछ भी करेगी.

Also Read: हेमंत सोरेन के आवास से ईडी ने 36 लाख रुपए, दो गाड़ियां जब्त की, कहा- झारखंड के सीएम अब भी लापता
हेमंत सोरेन ने ईडी को भेजा ई-मेल- 31 को सीएमओ आ जाएं

इधर, हेमंत सोरेन ने ईडी की कार्रवाई का राजनीति से प्रेरित बताया है. ईडी की रेड के बाद हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय से ईडी को एक ई-मेल भेजकर कहा गया कि वह 31 जनवरी को पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री आवास में उपलब्ध रहेंगे. टीम एक बजे आ जाए. वहीं, झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जब सीएम ने कह दिया है कि वह पूछताछ के लिए उपलब्ध हैं, तो क्यों उन्हें परेशान किया जा रहा है.

Also Read: झारखंड में ईडी की बड़ी कार्रवाई, सीएम हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार पिंटू समेत कई करीबियों के ठिकानों पर रेड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें