20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : गांव में मतदाता अपनी बारी का, तो शहरों में मतदानकर्मी करते रहे लोगों का इंतजार

Ranchi News : लोकसभा चुनाव की तुलना में इस चुनाव में बुधवार को जवाहरनगर बूथ पर सुबह से ही भीड़ कम रही.

रांची. कांके विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कांके रोड जवाहरनगर बूथ पर झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी ने सपरिवार सुबह नौ बजे पंक्तिबद्ध खड़े होकर मतदान किया. इस बूथ पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष किशोर मंत्री, केके गोयनका सहित कई गणमान्य लोगों ने मतदान किया. लोकसभा चुनाव की तुलना में इस चुनाव में बुधवार को जवाहरनगर बूथ पर सुबह से ही भीड़ कम रही. युवाओं की भी संख्या कम रही. जवाहरनगर में चार बूथ बनाये गये थे. कांके रोड स्थित एसएस मेमोरियल कॉलेज, हातमा और अरसंडे आदि इलाकों में लगभग सभी बूथों पर लोगों की भीड़ नहीं रही. जबकि मोरहाबादी, चिरौंदी और बोड़ेया के बूथों पर भीड़ दिखी.

सजाया गया था रेडक्रॉस बूथ

रेडक्रॉस बूथ को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. यहां स्कूली छात्राओं को वॉलेंटियर के रूप में रखा गया था. उन्होंने चलने में असमर्थ या दिव्यांग वोटर को व्हील चैयर पर बैठाकर मतदान स्थल तक पहुंचने में मदद की. वहीं बूथ पर तैनात पुलिसकर्मी भी वोटरों की मदद करते देखे गये. इसी बूथ पर हेल्थ सेंटर भी बनाये गये थे. जहां वोटर के ब्लड प्रेशर आदि की जांच की जा रही थी. चिरौंदी स्थित राजकीय मॉडल स्कूल बूथ पर डीआइजी अनूप बिरथरे ने पत्नी के साथ मतदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें