Pooja Singhal Case: मनरेगा घोटाला मामले में आज ईडी की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान विशेष अदालत में ईडी ने चार्जशीट सौंपा. ईडी की ओर से आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल समेत छह लोगों के खिलाफ चार्जशीट सौंपा गया है. ईडी की विशेष अदालत में सौंपे गए चार्जशीट में आरोपियों के काले कारनामे की पूरी कहानी है.
ईडी ने मनरेगा घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 6 मई को झारखंड में पूजा सिंघल के 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसमें 19.31 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई. इस मामले में पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार को रिमांड पर लिया गया था. जिसमें उन्होंने कुछ भी बताने से शुरूआत में इनकार कर दिया. बाद में इस मामले में आरोपी पूजा सिंघल को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया लेकिन वो इन पैसों के बारे में सही जानकारी देने में असमर्थ रही. जिसके बाद उन्हें भी रिमांड पर लिया गया. बता दें इस मामले में झारखंड की हेमंत सरकार ने पूजा सिंघल को निलंबित कर दिया है.
बता दें कि ये मामला वर्ष 2008 से 2011 के बीच का है. जिसमें मनरेगा कोष में 18 करोड़ रुपये से अधिक के कथित गबन मामले में ये कार्रवाई की गयी. इसी के तहत 6 मई को खान एवं भूविज्ञान विभाग की सचिव के साथ-साथ झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड (JSMDC) की प्रबंध निदेशक पूजा सिंघल के रांची आवास सहित अन्य ठिकानों पर ईडी की टीम ने एक साथ छापेमारी की थी.
– वर्ष 2008-09 और 2009-10 में खूंटी में मनरेगा घोटाला हुआ था
– पूजा सिंघल 16 फरवरी 2009 से 19 जुलाई 2010 तक खूंटी की डीसी थीं
– पूजा सिंघल ने इंजीनियर को मनरेगा के लिए 18.06 करोड़ अग्रिम दिये थे
– बिना काम किये पैसों की निकासी के बाद वर्ष 2011 में खूंटी और अड़की थाने में इंजीनियर राम विनोद सिन्हा और आरके जैन के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था
– जुलाई 2011 में संबंधित मामला निगरानी में दर्ज हुआ था
– 18 मई 2012 को ईडी ने मनरेगा घोटाले में प्राथमिकी दर्ज की थी
– 28 नवंबर 2018 को इंजीनियर ने मनरेगा में 20 फीसदी कमीशन देने की बात स्वीकारी
– 06 मई 2022 को ईडी ने पूजा सिंघल सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापा मारा
– 07 मई 2022 को सीए सुमन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया
– 08 मई 2022 को ईडी ने पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से पूछताछ की
– 10 मई 2022 को पूजा सिंघल से ईडी ने पूछताछ की
– 11 मई 2022 को पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया गया
-12 मई 2022 को पूजा सिंघल को सस्पेंड कर दिया गया