होली ट्रिनिटी चर्च में मना विश्व प्रभुवार पाठशाला दिवसरांची. होली ट्रिनिटी चर्च कडरू में विश्व प्रभुवार पाठशाला दिवस मनाया गया. सुबह विशेष आराधना हुई. आराधना के संचालक और उपदेशक पेरिश प्रिस्ट रेव्ह सिकंदर नाग ने मनुष्य और ईश्वर से प्रेम पर जोर दिया. रेव्ह सिकंदर नाग ने कहा कि यदि हम मनुष्य से प्यार नहीं कर सकते, तो ईश्वर से भी प्यार नहीं कर सकते. इसलिए मनुष्य से प्यार करना ईश्वर से प्यार करने के समान है. और इस प्यार को हम कैसे प्रकट कर सकते हैं? रेव्ह सिकंदर ने कहा कि सिर्फ मौखिक प्रेम पर्याप्त नहीं है. किसी जरूरतमंद को उसकी जरूरतों को पूरा कर हम यह कर सकते हैं. किसी भूखे को खाना खिलाना, जिसके पास वस्त्र नहीं है, उसे वस्त्र देना अर्थात किसी के काम आना अपने प्रेम को प्रकट करने का सबसे बढ़िया तरीका है. आराधना के दौरान जूडिथ फिलिप, अतुल्य तिग्गा और आयुष तिग्गा ने बाइबल से पाठ पढ़े.
बच्चों ने नृत्य, गीत व स्किट पेश किये
इस अवसर पर संडे स्कूल के बच्चों ने बाइबल पर आधारित स्किट, एक्शन सौंग, गीत व नृत्यों की प्रस्तुति दी. बच्चों ने ””””मिलकर नाचे नाचे…,”” ””करते हैं हम तेरी स्तुति…,”” जैसे गीतों पर नृत्य पेश किये. कार्यक्रम मे रेव्ह फिलिप, कडरू पेरिश के सचिव प्रवीण तिर्की, नोवेल कच्छप, डॉ अनुज तिग्गा, अमित तिग्गा, मनोज तिग्गा, राकेश लकड़ा, पुष्पा पन्ना, रीता हेब्रोंम आदि शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है