G-20 Summit in Ranchi: दो और तीन मार्च को राजधानी रांची में जी-20 की बैठक प्रस्तावित है. देश-विदेश से आने वाले अतिथियों को शहर सुंदर लगे, इसको लेकर सड़क किनारे के घरों को एक रंग में रंगने की तैयारी है. नगर निगम इस दिशा में काम कर रहा है. इसको लेकर शनिवार को उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार ने सुपरवाइजर व जोनल सुपरवाइजरों के साथ बैठक की. उप नगर आयुक्त ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि रांची शहर में जी-20 समिट हो रहा है. इसलिए इस दौरान हमें शहर में ऐसी व्यवस्था बहाल करनी होगी, जिससे इस शहर के बारे में अतिथियों के मन में एक अलग छवि बने. बैठक में सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी, सिटी मैनेजर मृत्युंजय कुमार सहित 53 वार्ड के सुपरवाइजर व जोनल सुपरवाइजर उपस्थित थे.
सड़क किनारे फूलों के 6000 गमले रखे जायेंगे
समिट में शामिल होने आनेवाले अतिथियों का रूट एयरपोर्ट से अरगोड़ा चौक होते हुए रेडिशन ब्लू तक निर्धारित है. इसके अलावा दूसरा रूट रेडिशन ब्लू से अरगोड़ा चौक, हरमू रोड, कांके रोड होते हुए पतरातू के लिए प्रस्तावित है. ऐसे में इन सड़कों के डिवाइडरों का रंग रोगन किया जायेगा और यहां 6000 से अधिक फूलों के गमले रखे जायेंगे.
रोप लाइट से जगमग होंगे बिजली के खंभे
अतिथियों के आनेवाले रूट के सभी बिजली खंभे रोप लाइट से जगमग होंगे. इन सड़कों की खराब स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त किया जायेगा. इसके अलावा सड़क किनारे सूखे पेड़ों की टहनियों को काटा जायेगा. साथ ही चौक-चौराहों की सफाई के साथ-साथ सभी प्रतिमा का रंग रोगन किया जायेगा.
Also Read: झारखंड में शुरू हुआ 71 तालाबों व परकुलेशन टैंकों का निर्माण कार्य, कृषि मंत्री ने कही यब बात