17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 24 मई से देवघर, रांची व खूंटी दौरा, कड़ी सुरक्षा को लेकर मिले 5000 अतिरिक्त फोर्स

झारखंड के विभिन्न जिलों में रांची में 115 इंस्पेक्टर, 717 एसआई व एएसआई, पुरुष लाठी बल 2820, महिला लाठी बल 83, सशस्त्र बल 35, बम निरोधक दस्ता तीन, रैप की चार कंपनी डॉग स्क्वॉयड की दो के अलावा तीन टीयर गैस व एटीएस के दो कर्मियों की तैनाती की जायेगी.

रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 24 से 26 मई तक तीन दिवसीय झारखंड दौरे में सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय के स्तर से पांच हजार अतिरिक्त फोर्स दिये गये हैं. इनमें रांची को 2500, देवघर को 2000 व खूंटी को 900 फोर्स दिये गए हैं. इसमें रैपिड एक्शन पुलिस की टीम भी शामिल रहेगी. इसके अलावा डीआइजी, एसपी, डीएसपी रैंक के अफसरों की भी तैनाती की जायेगी.

झारखंड के विभिन्न जिलों में रांची में 115 इंस्पेक्टर, 717 एसआई व एएसआई, पुरुष लाठी बल 2820, महिला लाठी बल 83, सशस्त्र बल 35, बम निरोधक दस्ता तीन, रैप की चार कंपनी डॉग स्क्वॉयड की दो के अलावा तीन टीयर गैस व एटीएस के दो कर्मियों की तैनाती की जायेगी. राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर जिन पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है, उन्हें 22 मई को योगदान करने को कहा गया है. राष्ट्रपति विशेष विमान से 24 मई की सुबह रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी. इसके बाद उनका सबसे पहले देवघर जाने का कार्यक्रम हैं. वहां से लौटने पर वे रांची के धुर्वा में बनाये गये नये हाईकोर्ट भवन के उदघाटन कार्यक्रम में शामिल होंगी. रात्रि विश्राम, भोजन आदि की व्यवस्था राजभवन में रहेंगी.

Also Read: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची दौरे को लेकर सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, डीसी ने अफसरों को दिए निर्देश

अगले दिन 25 मई को राष्ट्रपति खूंटी में आयोजित आदिवासी महिलाओं के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगी. इसके बाद वे रांची के नामकुम में आयोजित आइआइटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी. रात्रि विश्राम राजभवन में होगा. अगले दिन 26 मई को राजभवन में ही गणमान्य लोगों से मुलाकात करेंगी. इसके बाद वे राजभवन से रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जायेंगी. पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था और सुरक्षा की जवाबदेही एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाठकर व भू-राजस्व सचिव डॉ अमिताभ कौशल को दी गयी है. जबकि अलग-अलग जिलों में आयोजित हर एक कार्यक्रम के लिए चार आइएएस अफसरों की तैनाती की गयी है.

Also Read: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 मई को आ रहीं देवघर, एयरपोर्ट से बाबा मंदिर व सर्किट हाउस तक होंगे कड़े प्रबंध

रांची के नये हाईकोर्ट भवन के उदघाटन कार्यक्रम में आईएएस जितेंद्र कुमार सिंह, नामकुम में आईआईटी के दीक्षांत समारोह के लिए आईएएस राहुल पुरवार, खूंटी के कार्यक्रम के लिए आईएएस प्रशांत कुमार व देवघर के कार्यक्रम को लेकर आईएएस डॉ मनीष रंजन की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Also Read: झारखंड में कोरोना के बाद आई CBI व ED महामारी, शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के बाद बोले सीएम हेमंत सोरेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें