रांची. रांची महाधर्मप्रांत के उल्हातु पल्ली में उपयाजक प्रमोद कुजूर का पुरोहिताभिषेक समारोह हुआ. संत जोसेफ विद्यालय के प्रांगण में हुए इस समारोह में आर्चबिशप विसेंट आईंद ने उपयाजक प्रमोद कुजूर का पुरोहिताभिषेक किया. इस अवसर पर अपने उपदेश में आर्चबिशप ने कहा कि प्रत्येक पुरोहित को समर्पित जीवन जीने और बिना थके सेवा करने के लिए ईश्वर से जुड़े रहने की आवश्यकता है. उन्होंने प्रमोद कुजूर को पुरोहित, शिक्षक तथा चरवाहा के रूप में उनके दायित्व का अर्थ समझाया. उन्होंने कहा कि पुरोहित के रूप में अपने दायित्व को समझें और उसका निर्वाह करें. मौके पर मौजूद अन्य विश्वासियों को भी अपने विश्वास में मजबूत बने रहने का आह्वान किया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में खिजरी विधानसभा के विधायक राजेश कच्छप भी उपस्थित थे. उन्होंने प्रमोद कुजूर को बधाई दी. इस अवसर पर उल्हातु के पल्ली पुरोहित फादर प्रफुल तिग्गा, फादर प्रदीप तिर्की, फादर सुनील टोप्पो, फादर फिल्मोन लकड़ा, फादर अमृत कुजूर एवं रांची कैथोलिक महाधर्मप्रांत के 52 पुरोहित, विभिन्न धर्म समाज की धर्मबहनें एवं बड़ी संख्या में कैथोलिक विश्वासी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है