22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ranchi news : संत मरिया महागिरजाघर रांची से जुबली क्रूस के साथ निकाली गयी शोभायात्रा

रांची महाधर्मप्रांत की पत्थलकुदवा यूनिट में जुबली क्रूस की शोभायात्रा निकली. जुबली क्रूस को संत मरिया महागिरजाघर से पत्थलकुदवा चौक लाया गया.

रांची. रांची महाधर्मप्रांत की पत्थलकुदवा यूनिट में बुधवार को जुबली क्रूस की शोभायात्रा निकाली गयी. जुबली क्रूस को संत मरिया महागिरजाघर से वाहन द्वारा पत्थलकुदवा चौक लाया गया. चौक में क्रूस का स्वागत और वंदना किया गया, जहां से विश्वासियों ने उसे शोभायात्रा की शक्ल में पत्थलकुदवा के विभिन्न मार्गों से होकर कम्युनिटी हॉल तक पहुंचाया. शोभायात्रा के मार्ग में क्रूस की विनती और गीत गाये गये. इसके बाद कम्युनिटी हॉल में क्रूस की विशेष आराधना हुई.

पोप फ्रांसिस का जुबली संदेश सुनाया गया

संत मरिया महागिरजाघर के पल्ली पुरोहित फादर आनंद डेविड ने जुबली वर्ष से संबंधित विशेष जानकारियां दी. पोप फ्रांसिस के जुबली संदेश का हिंदी अनुवाद भी सुनाया गया. कार्यक्रम में पत्थलकुदवा के सरपंच बासिल किड़ो, सामुएल नंदी, निरोज लकड़ा, जेम्स एक्का, रंजीत बाड़ा, सुधीर पूर्ति, कमल कुजूर, सिरिल खाखा आदि शामिल हुए. समारोह में पत्थलकुदवा के चर्च लेन, डिप्टी लेन, मास्टर लेन, मिल्लत कॉलोनी, बेक रोड, नयाटोली के विश्वासी उपस्थित थे. गौरतलब है कि पोेप फ्रांसिस ने 2025 को जुबली वर्ष घोषित किया है. इसको लेकर एक विशेष जुबली क्रूस को रांची महाधर्मप्रांत के विभिन्न पल्लियों में घुमाया जा रहा है. साथ ही विनती आराधना भी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें