Raghubar Das Meets Shibu Soren: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार (11 जनवरी) को दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मुलाकात की. दोबारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता लेने के अगले ही दिन रघुवर दास झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सुप्रीमो शिबू सोरेन से मिलने पहुंचे. उन्होंने शिबू सोरेन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. शिबू सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन से आशीर्वाद भी लिया. शिबू सोरेन के आवास में दोनों बड़ी आत्मीयता से मिले. कुर्सी पर बैठकर बातचीत भी की. इस दौरान दोनों बेहद प्रसन्न नजर आए. तस्वीरों में दिख रहा है कि झारखंड के दोनों पूर्व मुख्यमंत्री किसी बात पर मुस्कुरा रहे हैं.
धूप में कुर्सी पर बैठकर बात कर रहे शिबू सोरेन-रघुवर दास
रघुवर दास ने खुद सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर यह जानकारी दी. उन्होंने हेमंत सोरेन और रूपी सोरेन के साथ अपनी तस्वीरें भी पोस्ट की है. पहली तस्वीर में रघुवर दास शिबू सोरेन का आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं. दूसरी तस्वीर में वह गुरुजी के सरकारी आवास में धूप में कुर्सी पर बैठकर बातचीत कर रहे हैं.
दिशोम गुरु, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय बाबा श्री शिबू सोरेन जी से आज मिलकर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही चाची श्रीमती रूपी सोरेन जी से आशीर्वाद लिया।
— Raghubar Das (@dasraghubar) January 11, 2025
बाबा बैद्यनाथ से दोनों की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना की। दोनों को जोड़ी शिव पार्वती की… pic.twitter.com/rZ4BzPJ9Eo
शिबू सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन को रघुवर ने भेंट किया गुलदस्ता
रघुवर दास ने जो 4 तस्वीरें पोस्ट की हैं, उसमें से 2 गुरुजी के साथ और 2 रूपी सोरेन के साथ है. रूपी सोरेन के साथ पहली तस्वीर में वह गुलदस्ता के साथ दिख रहे हैं. रघुवर दास ने रूपी सोरेन को यह गुलस्ता भेंट किया. एक और तस्वीर में रूपी सोरेन दोनों हाथों से रघुवर दास को आशीर्वाद दे रहीं हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रघुवर दास ने सोशल मीडिया साइट पर लिखी ये बात
रघुवर दास ने अपने पोस्ट में शिबू सोरेन को आदरणीय बाबा कहकर संबोधित किया है, उन्होंने लिखा है, ‘दिशोम गुरु, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय बाबा श्री शिबू सोरेन जी से आज मिलकर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. साथ ही चाची श्रीमती रूपी सोरेन जी से आशीर्वाद लिया.’
रांची की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एक दिन पहले सक्रिय राजनीति में लौटे हैं रघुवर दास
इसके आगे रघुवर दास ने लिखा, ‘बाबा बैद्यनाथ से दोनों की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना की. दोनों की जोड़ी शिव-पार्वती की तरह अखंड बनी रहे.’ ज्ञात हो कि रघुवर दास वर्ष 2014 से 2019 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे थे. बाद में वह ओडिशा के राज्यपाल बने. हाल ही में उन्होंने राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया. 10 जनवरी को भाजपा की सदस्यता लेकर उन्होंने झारखंड की सक्रिय राजनीति में वापसी की है.
इसे भी पढ़ें
धनबाद के मधुबन में हिंसक झड़प मामले में 2 पुलिस अफसर सस्पेंड, लगे हैं ये आरोप
रांची, धनबाद समेत 8 जिलों में महंगा हो गया पेट्रोल, जानें आज आपको कितने में मिलेगा 1 लीटर पेट्रोल