11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Elections: राहुल गांधी आज आएंगे रांची, 20 अक्टूबर को लग सकती है प्रत्याशियों के नामों पर मुहर

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को रांची आने वाले हैं. राहुल गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस इसे सफल बनाने में जुटी है. इस दौरान राहुल गांधी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं.

Jharkhand Elections : लोकसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को झारखंड पहुंचेंगे. गांधी राजधानी के शौर्य सभागार में संविधान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे शुरू होगा. संविधान सम्मेलन में सिविल सोसाइटी और विभिन्न संगठनों के लोग हिस्सा लेंगे. वह 500 से ज्यादा प्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे. गांधी के दौरे को लेकर विभिन्न संगठनों और पार्टी की ओर से तैयारी की जा रही है.

कांग्रेस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी

दिल्ली और प्रदेश कांग्रेस की टीम इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी है. शुक्रवार को गांधी की सुरक्षा को लेकर वरीय अधिकारियों ने स्थल का मुआयना भी किया. गांधी के झारखंड दौरा को लेकर राजनीतिक सरगरमी भी तेज है. वे पार्टी के नेताओं के साथ भी बैठक कर सकते हैं.

20 अक्टूबर को दिल्ली में प्रत्याशियों के नाम पर लग सकती है मुहर

सूचना के मुताबिक राहुल गांधी के दिल्ली लौटने के बाद 20 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. बैठक में प्रत्याशियों के नाम की मुहर लगेगी. इसी दिन कांग्रेस महाराष्ट्र में भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी. इधर, शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक में संभावित प्रत्याशियों के नाम की चर्चा की गयी. चुनाव समिति के सदस्यों से सादे कागज में सभी विधानसभा के लिए प्रत्याशियों के नाम मांगे गये. बैठक के नाम पर खानापूर्ति हुई. बैठक की औपचारिकता पूरी करते हुए सर्वसम्मति से केंद्रीय नेतृत्व को अधिकृत किया. बैठक में प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी शामिल हुए. इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे के बाद कांग्रेस अपने कोटे के प्रत्याशियों की सूची तैयार करेगी.

तीन राउंड की बात हो चुकी, सीट शेयरिंग लगभग तय : मीर

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि हम उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया में लगे हैं. प्रत्याशियों के नाम संगठन में नीचे से मांगे गये हैं. पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है. प्रदेश चुनाव समिति ने प्रस्ताव पारित कर हाईकमान को अधिकृत कर दिया है. हमारा गठबंधन तय है. सीट शेयरिंग को लेकर तीन राउंड की बात हो चुकी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ भी बातचीत हुई है. एक प्रतिशत सीट इधर-उधर हो सकती है. बाकी बातें लगभग तय है. राजद और वाम दलों से भी बात होगी. जल्द ही सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन जायेगी.

Also Read: Jharkhand Elections: NDA को लगा बड़ा झटका, हेमंत सोरेन ने विधायक और पूर्व विधायक को JMM में कराया शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें