22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी की सदस्यता जाने से झारखंड कांग्रेस का फूटा गुस्सा, आज राज्यभर में सत्याग्रह करेंगे कांग्रेसी

अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि श्री गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की गयी चार हजार किमी लंबी भारत जोड़ो यात्रा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अदाणी के रिश्ते पर सवाल खड़ा करने से भाजपा सरकार बौखला गयी है

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध में कांग्रेस देश भर में आंदोलन कर रही है. इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस के तत्वावधान में रविवार को दिन के 10 बजे से शाम पांच बजे तक मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस कार्यकर्ता सत्याग्रह करेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी जिलाध्यक्षों को भी अपने जिलों में सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है.

श्री ठाकुर ने कहा कि श्री गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की गयी चार हजार किमी लंबी भारत जोड़ो यात्रा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अदाणी के रिश्ते पर सवाल खड़ा करने से भाजपा सरकार बौखला गयी है. सदन में भी श्री गांधी की आवाज दबाने का प्रयास किया गया. देश के राजनीतिक इतिहास में पहली बार सत्ताधारी पार्टी ने ही लगातार सदन की कार्यवाही बाधित की. लेकिन, कांग्रेस पार्टी डरने या घबराने वाली नहीं है. जनता की आवाज बनने के लिए कांग्रेस पार्टी हर कीमत चुकाने को तैयार है.

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका पीएम का पुतला

महानगर युवा कांग्रेस ने हरमू चौक पर केंद्र सरकार की तानाशाही रवैये के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. मौके पर आयोजित सभा में महानगर के कार्यकारी अध्यक्ष कुमार विक्की ने कहा भारत जोड़ो यात्रा से डरी हुई भाजपा ने सांसद राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करायी है. यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है. देश आपातकाल की ओर अग्रसर है.

चोर, लुटेरे बेफिक्र घूम रहे हैं. आवाज उठाने वाले को कोप का भाजन बनना पड़ रहा है. इसे जनता कभी स्वीकार नही करेगी. राहुल गांधी के समर्थन में सड़क से सदन तक आवाज बुलंद की जायेगी. मोदी सरकार के विरोध में संघर्ष तेज किया जायेगा. प्रदर्शन में रवींद्र सिंह, अभिलाष साहू, अजयनाथ शाहदेव, अमरेंद्र सिंह, राजेश सिन्हा सन्नी, कुलदीप् रवि, प्रियंका सिसोदिया, शादाब खान, जामिल अख्तर, एनयतुला, गौरव सिंह, रवि सिंह, अंकित सिंह राठौड़, हुसैन अंसारी, चांदनी, आशिक अंसारी, पवन कुमार, तालिब, साहिल समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

कांग्रेस एससी विभाग ने किया धरना-प्रदर्शन

प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा कांटाटोली स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया. विभाग के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है. राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करना षड्यंत्र है. प्रदर्शन में वशिष्ठ लाल पासवान, रंजीत बाउरी, राजूराम, बंटी दास, हर्ष कालिंदी, सुरेश कालिंदी, रतन राम, सुहेल राम, दीपू राम, आकाश कुमार, विजय कुमार, अमित कुमार, कृष्णा कुमार, विक्रांत कुमार, निर्मल कुमार आदि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें