21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi Special Train : होली में बिहार आने-जाने वालों के लिए रेलवे ने दी स्पेशल ट्रेन की सौगात, यहां देखें समय

होली के त्योहार में भीड़ बढ़ जाने से यात्रियों को टिकट मिलने में परेशानी होती है, इसे देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन शुरु की है.

रेल मंत्रालय द्वारा फैसला किया गया है कि यात्रियों की सुविधा एवं होली फेस्टिवल के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए ट्रेन संख्या 05761/05762 रांची – कटिहार – रांची होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा.

रांची से कटिहार के लिए खुलेगी स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 05761 रांची – कटिहार होली स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 22.03.2024 एवं यात्रा प्रारंभ दिनांक 29.03.2024 ( शुक्रवार ) को रांची से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का रांची प्रस्थान शुक्रवार 20:30 बजे, मुरी आगमन 21:33 बजे प्रस्थान 21:35 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 22:45 बजे प्रस्थान 22:47 बजे, धनबाद आगमन 00:40 बजे प्रस्थान 00:45 बजे, आसनसोल आगमन 02:00 बजे प्रस्थान 02:10 बजे, पाकुड़ आगमन 06:31 बजे प्रस्थान 06:32 बजे, मालदा टाउन आगमन 08:25 बजे प्रस्थान 08:35 बजे एवं कटिहार आगमन शनिवार 11:00 होगा.

कटिहार से रांची के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 05762 कटिहार – रांची होली स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 21.03.2024 एवं यात्रा प्रारंभ दिनांक 28.03.2024 ( गुरुवार ) को कटिहार से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन का कटिहार से गुरुवार को 22:30 बजे खुलेगी, मालदा टाउन आगमन 00:55 बजे प्रस्थान 01:05 बजे, पाकुड़ आगमन 02:25 बजे प्रस्थान 02:27 बजे, आसनसोल आगमन 08:25 बजे प्रस्थान 08:35 बजे, धनबाद आगमन 10:00 बजे प्रस्थान 10:05 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 11:50 बजे प्रस्थान 11:52 बजे, मुरी आगमन 12:55 बजे प्रस्थान 12:57 बजे एवं रांची आगमन शुक्रवार 14:25 बजे होगा. इन ट्रेनों में एसएलआरडी के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 05 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 05 कोच एवं वतानुकूलित 3-टीयर के 03 कोच, कुल 15 कोच होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें