20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा चुनाव : विधानसभा के वोटर लिस्ट में बाबूलाल मरांडी झाविमो विधायक

राज्यसभा चुनाव को लेकर झारखंड में तकरार बढ़ रही है. राज्यसभा चुनाव को लेकर विधानसभा की ओर से भेजे गये वोटर लिस्ट को चुनाव आयोग ने संशोधित कर दिया है.

रांची : राज्यसभा चुनाव को लेकर झारखंड में तकरार बढ़ रही है. राज्यसभा चुनाव को लेकर विधानसभा की ओर से भेजे गये वोटर लिस्ट को चुनाव आयोग ने संशोधित कर दिया है. विधानसभा की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) की सूची में बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव और बंधु तिर्की का नाम भेजा गया था. तीनों विधायकों को झाविमो का बताया गया है.

वहीं, दिवंगत राजेंद्र सिंह का नाम हटा कर विधानसभा चुनाव परिणाम को ही आधार बना कर वोटर लिस्ट जारी किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली स्थित आयोग के कार्यालय ने यह सूची संशोधित कर दी है. बाबूलाल मरांडी को भाजपा की सूची में शामिल कर दिया है. वहीं, प्रदीप यादव और बंधु तिर्की को किसी भी दल का सदस्य नहीं बताया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग के राज्य कार्यालय को भी इस फेरबदल की सूचना मिली है, लेकिन निर्वाचन पदाधिकारी को देर शाम तक दिल्ली से कोई संशोधित सूची नहीं मिली थी. राज्यसभा चुनाव से पहले यह सत्ता पक्ष को बड़ा झटका है.

झाविमो के भाजपा में विलय को दी थी मान्यता

बाबूलाल मरांडी की पुरानी पार्टी झाविमो के भाजपा में विलय को लेकर आयोग ने पहले ही मान्यता दे दी थी. इससे संबंधित पत्र भी विधानसभा को उपलब्ध कराया जा चुका है. आयोग का मानना है कि बाबूलाल मरांडी ने विधि-सम्मत तरीके से अपनी पार्टी झाविमो का विलय किया है.

उधर, आयोग ने प्रदीप यादव व बंधु तिर्की को झाविमो का दावेदार नहीं बताया है. प्रदीप यादव गुट की ओर से चुनाव आयोग के सामने असली झाविमो का दावा किया गया था, जिसे चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है.

अभी विधायकों को नहीं दी है मान्यता

स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने बाबूलाल मरांडी को विधानसभा के अंदर भाजपा में विलय की मान्यता नहीं दी है. वहीं, श्री मरांडी को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भी प्रतिपक्ष का नेता नहीं माना है. प्रदीप यादव और बंधु तिर्की का भी मामला नहीं सुलझा है. हालांकि, प्रदीप यादव व बंधु तिर्की की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है.

चुनाव आयोग को वोटर लिस्ट भेज दिया गया है. एक माननीय विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह का निधन हो गया है. वोटर लिस्ट से उनका नाम हटा दिया गया है. बाकी दलों के आधार पर वोटर लिस्ट पूर्ववत है.

महेंद्र प्रसाद, विधानसभा के सचिव

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें