15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ram Navami: रामनवमी महोत्सव पर आज निकलेगी भव्य शोभायात्रा, रांची में हेलिकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा

मुख्य शोभायात्रा लाला लाजपत राय चौक, ओवरब्रिज होते हुए राजेंद्र चौक से मुड़कर निवारणपुर वाली सड़क से तपोवन मंदिर पहुंचेगी. यहां श्री महावीर मंडल रांची के मुख्य झंडे की पूजा-अर्चना होगी. यहीं पर डोरंडा की शोभायात्रा के साथ मिलकर श्रीराम- भरत मिलाप होगा.

रांची, राजकुमार : आज भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव है. इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. दोपहर दो बजे से श्री महावीर मंडल रांची के तत्वावधान में बजरा, पंडरा, बड़गाई व धावनगर कांके रोड से एक साथ शोभायात्रा निकलेगी. यह शोभायात्रा रास्ते में सभी अखाड़ों को लेकर आगे चलेगी. पंडरा और बजरा की शोभायात्रा का मिलन पिस्का मोड़ में होगा. यहां से दोनों मुख्य शोभायात्रा एक साथ रातू रोड होकर किशोरी यादव चौक पहुंचेगी. यहां धावन नगर से आनेवाली शोभायात्रा का मिलन होगा. फिर तीनों शोभायात्रा महावीर चौक पहुंचेगी. इसके बाद यह शोभायात्रा शहीद चौक के पास पुंदाग, अरगोड़ा की शोभायात्रा के साथ मिलकर अलबर्ट एक्का चौक पहुंचेगी. अलबर्ट एक्का चौक पर बड़गाई व गाड़ी होटवार आदि जगहों से आनेवाली शोभायात्रा का मिलन होगा. फिर मुख्य शोभायात्रा सर्जना चौक होते हुए काली मंदिर चौक पहुंचेगी. यहां चुटिया, चर्च रोड की शोभायात्रा आदि जगहों की आनेवाली शोभायात्रा के साथ मिलन होगा. यहां से मुख्य शोभायात्रा तपोवन मंदिर की ओर प्रस्थान करेगी.

तपोवन मंदिर में राम-भरत मिलाप

मुख्य शोभायात्रा लाला लाजपत राय चौक, ओवरब्रिज होते हुए राजेंद्र चौक से मुड़कर निवारणपुर वाली सड़क से तपोवन मंदिर पहुंचेगी. यहां श्री महावीर मंडल रांची के मुख्य झंडे की पूजा-अर्चना होगी. यहीं पर डोरंडा की शोभायात्रा के साथ मिलकर श्रीराम- भरत मिलाप होगा. सभी झंडों की पूजा होगी. फिर मुख्य शोभायात्रा मेन रोड होते हुए अखाड़ों में लौट जायेगी. शोभायात्रा का नेतृत्व श्री महावीर मंडल संचालन समिति के अध्यक्ष जय सिंह यादव, मंत्री दीपक ओझा, सागर कुमार, कमलेश यादव, राजू यादव, कृति शंकर साहू, संजय पोद्दार, कैलाश यादव, किशोर साहू करेंगे.

1 हजार बड़े झंडे और 10 हजार
से अधिक छोटे झंडे होंगे शामिल

महावीर मंडल संचालन समिति के संयोजक जय सिंह यादव ने बताया कि रामनवमी की मुख्य शोभायात्रा में 1,000 से अधिक बड़े झंडे रहेंगे. साथ ही करीब 10 हजार छोटे झंडे शामिल रहेंगे. उन्होंने अपील की है कि सभी समय का पालन करते हुए दोपहर दो बजे तक शोभायात्रा निकाल लें, ताकि मुख्य शोभायात्रा शाम पांच बजे तक अलबर्ट एक्का चौक पहुंच जाये. शाम छह बजे तक तपोवन मंदिर पहुंचने का लक्ष्य है. शोभायात्रा में ज्वलनशील पदार्थों से खेलकूद और नशा पर सख्त पाबंदी रहेगी. संबंधित अखाड़ा प्रमुख की भी जिम्मेदारी होगी वे अपने-अपने अखाड़े में इसका पालन करवायें.

हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा

जय सिंह यादव ने बताया कि अपराह्न तीन से शाम पांच बजे तक हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी. पुष्प वर्षा अलबर्ट एक्का चौक से लेकर श्री राम जानकी तपोवन मंदिर निवारणपुर के बीच होगी. यह आश्वासन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया था.

यहां से वाहनों की नो इंट्री

ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के कारण होटल रेडिशन के पास स्थित विद्यापति चौक पर सभी बड़े वाहनों को मेन रोड की ओर वापस मोड़ दिया जायेगा. सिर्फ पैदल जानेवाले श्रद्धालुओं को ही तपोवन मंदिर जाने की अनुमति मिलेगी.

नशा न करें, संयमित होकर चलें श्रद्धालु: डीसी

श्री सनातन महापंचायत की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष ललित ओझा के नेतृत्व में रातू रोड में हुई. मुख्य अतिथि उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व एसएसपी कौशल किशोर थे. उपायुक्त ने कहा कि सभी शोभायात्रा समय पर निकाली जाये, ताकि समय पर सभी तपोवन मंदिर पहुंचे. श्रद्धालु नशा का सेवन न करें. संयमित होकर चलें. एसएसपी कौशल किशोर ने कहा कि सभी राम भक्त संयमित होकर तपोवन मंदिर पहुंचे.

Also Read: रामनवमी को लेकर 3 दिनों के लिए बदला ट्रैफिक व्यवस्था, रांची के इन जगहों पर नहीं चलेंगे वाहन, जानें रूट
सोना चांदी व्यवसायी संघ निकालेगा शोभायात्रा

सोना चांदी व्यवसायी समिति के तत्वावधान में चांदी के बजरंगबली के साथ आज सोनार पट्टी अपर बाजार से शोभायात्रा निकाली जायेगी. दोपहर एक बजे चर्च रोड स्थिति स्वर्ण कलश सोनार मंदिर में बजरंगबली की पूजा होगी. इसके बाद सभी भक्त चांदी के बजरंगबली को लेकर अस्त्र-शस्त्र, ढोल नगाड़ा, झंडा के साथ शोभायात्रा में शामिल होंगे. यह जानकारी कार्यवाहक अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें