21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ram Navami: महावीर मंडल मोरहाबादी से 1960 से निकल रही शोभायात्रा

Ram Navami: वर्तमान में पंकज वर्मा के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली जा रही है. इसमें 51 भगवा ध्वज और बड़ा महावीरी झंडा और सुंदर झांकी के साथ मोरहाबादी की महिलाएं भी तलवार से सुसज्जित होकर इसमें शामिल होती हैं.

Ram Navami: श्री महावीर मंडल मोरहाबादी से 1960 से रामनवमी की शोभायात्रा निकल रही है. यहां की मंडली पुरानी है. 1960 में बलदेव राम के नेतृत्व में सहयोगी सोमरा उरांव, लखन गोप, धूम्मू मिर्धा, मनु मुंडा सहित अन्य लोगों द्वारा एक महावीरी झंडा, दो चार लाठी, भाला, बरछा के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. उसी समय से लगातार शोभायात्रा निकल रही है. बलदेव राम के बाद अध्यक्ष संजू राम बने. फिर राम प्रसाद राम और मनोहर राम को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गयी.

वर्तमान में पंकज वर्मा के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली जा रही है. इसमें 51 भगवा ध्वज और बड़ा महावीरी झंडा और सुंदर झांकी के साथ मोरहाबादी की महिलाएं भी तलवार से सुसज्जित होकर इसमें शामिल होती हैं. ये महिलाएं करम टोली चौक से वापस हो जाती हैं. शोभायात्रा में शामिल लोग गाजे-बाजे के साथ अस्त्र-शस्त्र का खेल प्रदर्शन करते हुए जेल चौक पर रुकते हैं. वहां से कचहरी चौक होते हुए शहीद चौक होकर मुख्य शोभायात्रा में शामिल होते हैं. श्री महावीर मंडल मोरहाबादी को कई क्षेत्रों में विभिन्न पुरस्कार भी मिल चुका है. 15 वर्ष पहले श्री महावीर मंडल मोरहाबादी की तरफ से सबसे बड़ा झंडा निकाला जाता था.

महावीर मंडल नेसीएम कोयोता

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को श्री महावीर मंडल, रांची संचालन समिति और श्री महावीर मंडल , महानगर समिति के सदस्यों ने मुलाकात की. उन्होंने सीएम को 30 मार्च को आयोजित होनेवाले भव्य रामनवमी महोत्सव और शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराने का मुख्यमंत्री से आग्रह किया. उन्होंने मुख्यमंत्री को रामनवमी के प्रतीक के रूप में श्री हनुमान जी की मूर्ति भेंट की. इस मौके पर विधायक सीपी सिंह, डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल के अलावा श्री महावीर मंडल संचालन समिति के जय सिंह यादव, राजीव रंजन मिश्रा, डॉ अजीत सहाय , दीपक ओझा , रामधन बर्मन, शंकर साहू , रोशन लाल यादव , राजू यादव, ललित ओझा ,सागर कुमार, कैलाश केसरी, अभिनव आनंद तथा महावीर मंदिर महानगर समिति के अध्यक्ष कुणाल अजमानी, महामंत्री मुनचुन राय, संयोजक डॉ दिलीप सोनी व रमेश बाली मौजूद थे.

Also Read: Ram Navami: कांटाटोली में 1937 से निकल रही रामनवमी की शोभायात्रा
रामनवमी पूजा समिति सदस्य सीएम से मिले

मुख्यमंत्री से बुधवार को युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति के सदस्यों ने मुलाकात की. उन्होंने रामनवमी महापर्व को लेकर 29 मार्च को मेन रोड में समिति के मंच का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह चंदेल , विनय सिंह , रत्नेश सिन्हा, अमित सिंह, महिमा सिन्हा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें