25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव बोले- हमारा प्रयास सभी वर्गों का विकास हो

डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है की साल में 8 लाख अबुवा आवास का निर्माण कराया जाएगा ताकि हर घर को छत मिल सके, एवं अब राशन में चावल के साथ-साथ प्रोटीन युक्त दाल भी दिया जायेगा

लोहरदगा: विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव द्वारा लोहरदगा प्रखंड के ग्राम हिरही में विधायक मद से मैरेज हॉल का निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं कुडू प्रखंड के उडूमुडू पंचायत अंतर्गत ग्राम बारीडीह में विधायक मद से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. मौके पर मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि सरकार सभी वर्गों के विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है और विकास हो रहा है, इस गठबंधन सरकार की बहुमुखी सोच है कि बुनियादी सुविधा रोटी कपड़ा मकान के साथ-साथ सामाजिक आवश्यकता को भी पूरा किया जाये. चुनाव से पहले हिरही ग्राम वासियों का निवेदन था कि मैरेज हॉल की आवश्यकता है और मैंने उनकी मांग को पूरा किया.

आज मेरे विधायक मद से मैरिज हॉल का शिलान्यास किया गया है जिससे स्थानीय लोग लाभान्वित होंगे. साथ साथ कुडू प्रखंड के उडूमुडू बारीडीह में भी विधायक मद से सामुदायिक भवन की जरूरत थी जिसे हमने पूरा करने का काम किया , इसके साथ साथ-साथ आवागमन सुविधा के लिए जितने भी क्षतिग्रस्त मार्ग है उन्हें दुरुस्त करने का काम कर रहे हैं और संबंधित विभाग से उसकी मरम्मती की जायेगी. आने वाले कुछ दिनों में सभी पंचायत में 10-10 चापाकल का निर्माण पेयजल के लिए काम किया जायेगा.

Also Read: लोहरदगा में बोले मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव- ग्रामीणों के द्वार तक पहुंच रही है हमारी सरकार

इसके साथ साथ इस सरकार का लक्ष्य है की साल में 8 लाख अबुवा आवास का निर्माण कराया जाएगा ताकि हर घर को छत मिल सके, एवं अब राशन में चावल के साथ-साथ प्रोटीन युक्त दाल भी दिया जायेगा, ताकि झारखंड की जनता संतुलित भोजन ग्रहण कर सके और इससे कुपोषण जैसे समस्या का समाधान भी होगा, एवं कब्रिस्तान घेराबंदी एवं शेड निर्माण के लिए लोहरदगा जिले को सबसे पहले और अधिक भागीदारी प्राप्त होगी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, सामुल अंसारी, सदरूल अंसारी,सत्यदेव भगत, तनवीर गौहर, मुजम्मिलअंसारी,ठाकुर प्रसाद,हाजी सिकंदर, संभू प्रजापति, विशाल डुंगडुंग, सुनीता कच्छप, सुचित्रा भगत, सीता देवी, असलम अंसारी, संगीताउरांव, ऐनुल अंसारी, सुनील तुरी, कुलदीप खाखा, एजाज अंसारी,हसीन अख्तर मुन्ना, मुनीम अंसारी, जमील अंसारी, कैश आलम, कमरूल इस्लाम, माजिद पवारिया, तल्हा अंसारी, नेसार खान बबलू आदि उपस्थित थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें