रांची. रामलखन सिंह यादव कॉलेज का 52वां स्थापना दिवस समरोह सोमवार को कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में रांची विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू शामिल हुए. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य व मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ विजय बहादुर सिंह, डॉ जेपी सिंह व पूर्ववर्ती छात्र पूर्व उप महापौर संजीय विजयवर्गीय शामिल हुए. मुख्य अतिथि डाॅ सुदेश साहू ने कहा कि इस कॉलेज में संसाधन कम है लेकिन प्रतिभा में कहीं कोई कमी नहीं है. कॉलेज के शिक्षक और छात्र सभी अपने मेहनत और लगन से कॉलज को विकास की ले जा रहे हैं. प्रभारी प्राचार्य डॉ विष्णु चरण महतो ने कहा कि कॉलेज के छात्र अपने नाम का परचम लहरा रहे हैं. इस अवसर पर डॉ विजय कुमार, डॉ जफर, डॉ आशुतोष, कांति कुमारी, सुनील कुमार, संदीप कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम व दो पुस्तकों का लोकार्पण
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से आयोजन की शोभा बढ़ गयी. पूर्ववर्ती छात्र और नागपुरी फिल्मी जगत के नायक विवेक नायक के आने से छात्रों में उत्साह भर गया. उन्होंने अपनी ही फिल्म का एक गाना गया. इसके अलावा दो शिक्षकों की पुस्तक का लोकापर्ण किया गया. इसमें मनोविज्ञान विभाग की शिक्षिका डॉ कुमारी रीता की पुस्तक करियर इन डिसिसिवनेस स्ट्रेस एंड टेस्ट एंजाइटी अमंग वाेकेशनल कॉलेज स्टूडेंट और बीसीए के डॉ इबरार अहमद की किताब क्लाउड कम्यूटिंग: ट्रेंड्स एंड टेक्नोलॉजी शामिल है.
जेएन कॉलेज धुर्वा में एनसीसी दिवस का आयोजन
रांची.
जेएन कॉलेज धुर्वा में सोमवार को एनसीसी दिवस का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ अबरार अहमद ने कहा कि एनसीसी अपना 76 वर्ष पूरा कर चुका है. आज यह विश्व का सबसे बड़ा युवा संगठन बन चुका है. इस अवसर पर एनसीसी कैडेटों द्वारा देशभक्ति नाटक, बिहू नृत्य, आदिवासी नृत्य के साथ–साथ झारखंड की कला संस्कृति का प्रदर्शन किया. संचालन संजना व विश्वजीत ने किया. इस अवसर पर एनसीसी पदाधिकारी डॉ विद्यानंद चौधरी, डॉ इंद्रजीत सिंह, डॉ पुष्कर सिंह, डॉ आमोद सिंह, डॉ राजेश कुमार, डॉ हिमावती बिन्हा, डॉ निखिल लकड़ा, विकास कच्छप, करण नायक, काजल कुमारी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है