रांची. अवैध वसूली के आरोप में रांची नगर निगम के 30 इंफोर्समेंट अफसरों को नौकरी से निकाल दिया गया था. अब इनमें से 28 अफसरों को बहाल कर लिया गया है. प्रशासक संदीप सिंह के आदेश के बाद इन अफसरों ने निगम में कामकाज भी शुरू कर दिया है. ज्ञात हो कि चुटिया के दुकानदारों द्वारा इन अफसरों पर अवैध तरीके से वसूली का आरोप लगाया गया था. इसके बाद तत्कालीन प्रशासक अमीत कुमार ने 30 अफसरों की सेवा समाप्त कर दी थी. इन 30 अफसरों में से 28 अफसरों को दोबारा निगम द्वारा बहाल कर लिया गया है.
अफसरों पर वसूली के लगते रहे हैं आरोप
निगम के इन अफसरों पर अवैध वसूली के आरोप लगते रहे हैं. इन पर अवैध निर्माण करने वालों से धमकाकर वसूली करने, तो सड़क पर लगे ठेले व खोमचे वालों से वसूली करने का आरोप लगा. इसे देखते हुए तत्कालीन प्रशासक ने इनकी खाकी वर्दी को हटा दिया था. साथ ही इनके ऑनस्पॉट फाइन काटने पर रोक लगा दी थी. प्रशासक ने यह आदेश भी दिया था कि अब ये किसी से फाइन नहीं वसूलेंगे, बल्कि जुर्माना वसूलने का अधिकार सहायक प्रशासक के जिम्मे होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है