शहरी परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए राज्य सरकार 15 नवंबर को राजधानी की सड़कों पर 244 नयी सिटी बसें उतारेगी. इनमें 24 एसी व 220 सामान्य बसें होंगी. बस खरीदने के लिए नगर निगम ने गुरुवार को टेंडर निकाल दिया है. 17 जुलाई को प्री-बिड मीटिंग होगी. सात अगस्त तक टेंडर पेपर जमा किया जा सकता है. वहीं, टेंडर में भाग लेने वालों का बिड 10 अगस्त को खोला जायेगा.
नयी व्यवस्था में सिटी बस सेवा का विस्तार रिंग रोड तक किया जायेगा. बसों का परिचालन शहर के अलग अलग रूटों में एक छोर से दूसरे छोर तक किया जायेगा. ताकि, शहर के लोग कम पैसों में सफर कर सकें. आम लोग इस बस सेवा का लाभ अधिक से अधिक लें, इसके लिए इसका किराया कम रखा जायेगा. कुल मिला कर नो प्रॉफिट, नो लॉस पर सेवा दी जायेगी.
Also Read: राजधानी रांची के स्मार्ट सिटी में बनेगा ट्रैफिक चिल्ड्रेन पार्क, ये है इसके पीछे का उद्देश्य
सिटी बसों का संचालन पीपीपी मोड में किया जायेगा. जिस निजी एजेंसी बस की खरीदारी करेगी़ वही चालक व कंडक्टर निगम को उपलब्ध करायेगी. किराया वसूलने का काम भी एजेंसी ही करेगी. एजेंसी ही निर्धारित रूटों पर बसों का संचालन करायेगी.